बरेली: जिले में 125 प्रतिशत वैक्सीनेशन कर बनाया रिकॉर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। वैक्सीन की किल्लत की वजह से कुछ दिन पहले प्रस्तावित मेगा वैक्सीनेशन भले ही टल गया हो। लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंगलवार को मेगा वैक्सीनेशन के तहत रिकॉर्ड 125 प्रतिशत लोगों ने टीकाकरण कराया। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग भी रोज के हिसाब से वैक्सीनेशन प्लान तैयार कर अगले …

बरेली, अमृत विचार। वैक्सीन की किल्लत की वजह से कुछ दिन पहले प्रस्तावित मेगा वैक्सीनेशन भले ही टल गया हो। लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंगलवार को मेगा वैक्सीनेशन के तहत रिकॉर्ड 125 प्रतिशत लोगों ने टीकाकरण कराया। इसी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग भी रोज के हिसाब से वैक्सीनेशन प्लान तैयार कर अगले दिन टीकाकरण की तैयारी कर रहा है। सोमवार को जिले के 124 केंद्रों पर 23,592 लोगों ने वैक्सीन लगवाकर रिकॉर्ड दर्ज किया है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आरएन सिंह ने बताया कि जिले में सोमवार को 19,000 डोज लगाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसके सापेक्ष कुल 23,592 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। इसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 7000 का लक्ष्य दिया गया, जिसके सापेक्ष 8811 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए विभाग ने 12,000 का लक्ष्य दिया था, जिसके सापेक्ष 15,081 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।

क्लस्टर वैक्सीनेशन में 12,658 लोग प्रतिरक्षित
शासन की ओर से चलाए गए मेगा वैक्सीनेशन अभियान में सोमवार को रिकार्ड 12,658 लोग वैक्सीन लगवाकर संक्रमण से प्रतिरक्षित हुए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिकॉर्ड के अनुसार शेरगढ़ में 2306, फतेहगंज पश्चिमी में 2389, बहेड़ी में 2688, मुड़िया नबी बख्श में 1653, भोजीपुरा में 1377 और मीरगंज में 2245 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया।

फतेहगंज पश्चिमी के दो गांव की 100 फीसदी आबादी को लगी पहली डोज
फतेहगंज पश्चिमी के गांव पटवइया व न्योधना विकास खंड में गांव की 100 फीसदी आबादी को पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार गांव प्रधान, सचिव, कोटेदार, आंगनबाड़ी, आशा व एएनएम के हस्ताक्षर कर पत्र जारी किए गए हैं।

मेगा वैक्सीनेशन के तहत जिले में मंगलवार को 125 प्रतिशत लोगों ने जागरूकता के चलते टीकाकरण कराया। आमजन की जागरूकता से ही कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाया जा सकता है। – डा. आरएन सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

संबंधित समाचार