रामपुर में ख्यालीराम लोधी ने ली जिला पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर,अमृत विचार। जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी का शपथ ग्रहण समारोह उत्सव पैलेस में धूमधाम से हुआ। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जिला पंचायत अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। बाद में जिला पंचायत सभागार …

रामपुर,अमृत विचार। जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी का शपथ ग्रहण समारोह उत्सव पैलेस में धूमधाम से हुआ। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जिला पंचायत अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। बाद में जिला पंचायत सभागार में सभी जिपं सदस्यों को अध्यक्ष ख्याली राम लोधी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई।

इस बीच कुछ जिपं सदस्य शपथ लेने के पश्चात पहली बैठक का बहिष्कार कर सदन से बाहर निकल गए।
कोसी मंदिर रोड स्थित उत्सव पैलेस में सोमवार को पूर्वाह्न करीब 12 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिलेभर में विकास का पहिया तेजी से घूमेगा। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास की तर्ज पर जिलेभर में काम कराया जाएगा।

टूटी पुलिया, सड़कें, खड़ंजों का तेजी से निर्माण होगा। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष सादगी की मिसाल हैं, उन्हें जिन्होंने वोट दिया और जिन्होंने नहीं भी दिया वह सभी जगह विकास कार्य कराएंगे। राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि प्रदेश सरकार तरक्की की राहों पर तेजी से आगे बढ़ रही है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी रविंदे कुमार मांदड़, पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम, मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज, एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता, एडीएम राजस्व राम भरत तिवारी, जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना, आकाश सक्सेना, भाजपा नेता कपिल आर्या, प्रभारी राजीव सिसौदिया, पैक्स पैड के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह, विधायक राजबाला, महासिंह राजपूत, रविंद्र रवि, अब्दुल मुस्तफा हुसैन, नीलम गुप्ता आदि मौजूद रहे।

नव निर्वाचित सदस्यों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने शपथ दिलाई
जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी के शपथ ग्रहण के पश्चात अपराह्न करीब 2 बजे जिला पंचायत सभागार में पहली बैठक हुई और जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यभार ग्रहण किया। नव निर्वाचित सदस्यों को जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी ने शपथ ग्रहण कराई।

इसके बाद जिला पंचायत सदस्यों में एक दूसरे को बधाई देने और फूल मालाएं पहचाने का सिलसिला शुरू हो गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सदस्य प्रस्ताव बनाकर दें और तेजी से क्षेत्र में विकास कार्य बिना भेदभाव के कराए जाएंगे। कहा कि हमें काम करना है, कुछ लोगों को विरोध करना है, हमारा मकसद जिले का विकास है और रहेगा।

जिला पंचायत सभागार में हुई बोर्ड की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष ने मौजूद जिला पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराने के बाद कहा कि जिले में तेजी से विकास कार्य कराए जाएंगे। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा।

जिला पंचायत सदस्य अपने प्रस्ताव बनाकर दें ताकि, तेजी से विकास का पहिया घूम सके। जिले में किसी भी क्षेत्र की अनदेखी नहीं की जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अब्दुल मुस्तफा हुसैन, इम्तियाज हुसैन चिंटू, रियासत अली, टेकचंद्र, हंसराज पप्पू, अंजू पटेल, मीरा सिंह, कृष्ण अवतार, मनोज कुमार, गोकुल कम्बोज, मिथलेश, जूही, चौधरी देवेंद्र सिंह, संजय यादव, अमरजीत सिंह, खलील अहमद आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार