कन्नौज: दिनेश पालीवाल की अगुवाई में कांग्रेस जिला इकाई ने एडीएम को दिया ज्ञापन
कन्नौज। कन्नौज सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर सदर एसडीएम कन्नौज को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान कांग्रेस जिला इकाई के साभी नेता तहसील सरायमीरा कन्नौज …
कन्नौज। कन्नौज सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल के नेतृत्व में वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर सदर एसडीएम कन्नौज को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान कांग्रेस जिला इकाई के साभी नेता तहसील सरायमीरा कन्नौज में एकत्रित होकर एक दर्जन तांगे में बैठकर वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गैस एजेंसी रोड होते हुए कलेक्ट्रेट जा रहे थे तभी बीच में गोल कुआं तिर्वा रोड पर ही सदर एसडीएम कन्नौज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल से ज्ञापन प्राप्त किया।
जिला अध्यक्ष दिनेश पालीवाल ने एसडीएम सदर कन्नौज को ज्ञापन सौंपकर अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान सरकार अपने चंद पूंजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस और अन्य खाद्यान्न वस्तुओं की कीमत बढ़ाती जा रही है। जिस कारण किसान मजदूर और गरीब लोग अत्यधिक महंगाई के कारण आत्महत्या करने पर विवश हो रहे है।
आज आम जनता को अपनी गृहस्थी चलाना मुश्किल हो रहा है अगर सरकार जल्दी से जल्दी महंगाई पर नियंत्रण नहीं करती है तो हम कांग्रेसी जन जनता के हित के लिए इससे भी बड़ा जन आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी वर्तमान सरकार की होगी। पूर्व जिला अध्यक्ष उषा दुबे ने देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई के पीछे वर्तमान भाजपा सरकार की गलत नीतियों का कारण बताया।
