मुरादाबाद : कोतवाली क्षेत्र में छह माह का मासूम बच्चा चोरी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक खानाबदोश परिवार का छह माह का बच्चा चोरी हो गया। बच्चा गायब देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की हर जगह तलाश की मगर कोई सुराग नहीं मिला। इंस्पेक्टर …

मुरादाबाद, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक खानाबदोश परिवार का छह माह का बच्चा चोरी हो गया। बच्चा गायब देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे की हर जगह तलाश की मगर कोई सुराग नहीं मिला। इंस्पेक्टर कोतवाली अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। जल्द ही बच्चे को तलाश कर लिया जाएगा।

कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन रोड पर पार्कर स्कूल मोड़ के पास कुछ खानाबदोश परिवार रहते हैं। परिवार के पुरुष रिक्शा चलाते हैं जबकि महिलाएं व बच्चे भीख मांगने का काम करते हैं। बिलारी थाना क्षेत्र के गांव मकरंदपुर निवासी पप्पू का भी परिवार भी यहीं रहता है। पप्पू के परिवार में पत्नी खुशबू, बेटी पूनम, बेटे आयुष और कलुआ हैं। अन्य खानाबदोश परिवारों की तरह पप्पू भी रात को अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर ही सोता है।

पप्पू के अनुसार रविवार की रात करीब 12 बजे खाना खाने के बाद सभी लोग फुटपाथ पर सो गए थे। तड़के करीब तीन बजे उसकी नींद खुली तो छह माह का बेटा कलुआ गायब था। बच्चे को न पाकर पूरे परिवार के होश उड़ गए। पप्पू व उसकी पत्नी खुशबू ने कलुआ को आसपास तलाश किया मगर उसका पता नहीं चला। तब उन्होंने पास में ही खड़ी यूपी डायल 112 गाड़ी के पास जाकर सूचना दी।

बच्चा चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पीआरवी और थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंची। इसके बाद बच्चे को तलाश किया गया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। सोमवार सुबह को भी बच्चे की तलाश में पुलिस जुटी रही। इस संबंध में एसएचओ कोतवाली अशोक कुमार ने बताया कि बच्चा गायब होने की सूचना के तत्काल बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

बच्चे की तलाश की जा रही है। बच्चे के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना स्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है। इस रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एकत्रित किए जा रहे हैं। बच्चे की तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। जल्द ही बच्चे का पता लगा लिया जाएगा।

पहले भी बच्चे हो चुके हैं चोरी, आज तक नहीं मिला सुराग
महानगर में बच्चा चोरों का गैंग काफी दिनों से सक्रिय है। यह गैंग खानाबदोश परिवारों के बच्चों को ही निशाना बनाता है। पिछले साल अक्टूबर माह में कपूर कंपनी के नीचे सो रहे रिक्शा चालक तस्लीम के बेटे अरमान को भी इसी तरह चुरा लिया गया था। इससे पहले गलशहीद थानाक्षेत्र में रोडवेज के पास से हसन नामक बच्चा चोरी कर लिया गया था। हेलेट रोड से चोरी की गई चार वर्षीया रिया का भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

संबंधित समाचार