‘लॉस्ट’ में पत्रकार की भूमिका निभाएंगी यामी गौतम, कही ये बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम अपनी आने वाली फिल्म ‘लॉस्‍ट’ में पत्रकार का किरदार निभाती नजर आयेंगी। यामी गौतम फिल्म ‘लॉस्‍ट’ की शूटिंग आज से कोलकाता में शुरू करेंगी। फिल्म में यामी गौतम, खोजी पत्रकार के किरदार में नजर आयेंगी। फिल्‍म में पंकज कपूर और राहुल खन्‍ना भी मुख्‍य भूमिका में हैं। यह फिल्म अनिरुद्ध …

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम अपनी आने वाली फिल्म ‘लॉस्‍ट’ में पत्रकार का किरदार निभाती नजर आयेंगी। यामी गौतम फिल्म ‘लॉस्‍ट’ की शूटिंग आज से कोलकाता में शुरू करेंगी। फिल्म में यामी गौतम, खोजी पत्रकार के किरदार में नजर आयेंगी।

So This Is The Reason Bihind Actress Yami Gautam Poll Dance Class- Inext  Live

फिल्‍म में पंकज कपूर और राहुल खन्‍ना भी मुख्‍य भूमिका में हैं। यह फिल्म अनिरुद्ध रॉय चौधरी के निर्देशन में बनेगी। ‘लॉस्ट’ की कहानी कोलकाता में सेट की गई है। इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और नम: पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं।

अनिरूद्ध रॉय चौधरी के साथ-साथ खुद यामी ने भी तय किया है कि पत्रकार के किरदार को टिपिकल सूटेड-बूटेड कॉरपोरेट एंकर का गेटअप नहीं प्रदान करना है। उसके बजाये ग्राउंड जीरो पर काम करने वाली खोजी पत्रकार के गेटअप को तरजीह दी गई है।

संबंधित समाचार