वाराणसी: बसपा सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। यूपी की मऊ संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि युवती ने अपने साथी सत्यम प्रकाश राय के साथ सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया था। वहीं …

वाराणसी। यूपी की मऊ संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद अतुल राय पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि युवती ने अपने साथी सत्यम प्रकाश राय के साथ सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया था। वहीं इलाज के दौरान सत्यम की पहले ही मौत हो गई थी। अब पीड़िता की भी मौत हो गई। वहीं पीड़िता की मौत के पीछे कई सवाल छूट गए हैं।

बता दें कि आत्मदाह से कुछ देर पहले पीड़िता और उसके दोस्त ने फेसबुक लाइव करते हुए यूपी के कई पुलिस अफसरों समेत कुछ अन्य लोगों पर परेशान करने और दबाव बनाने का आरोप लगाया था। अगर पिछले एक साल में सिलसिलेवार घटनाओं को देखें तो पूरा मामला बेहद उलझा हुआ नजर आता है।

बता दें कि पीड़ित लड़की यूपी के बलिया जिले की रहने वाली थी और वाराणसी के उदय प्रताप कालेज की छात्रा थी। वीडियो के जरिए लड़की और उसके दोस्त सत्यम राय ने तत्कालीन वाराणसी एसएसपी रहे अमित पाठक, तत्कालीन सीओ भेलुपुर अमरेश सिंह बघेल, दरोगा संजय राय समेत अन्य पर भी सांसद को बचाने और उसे परेशान करने का आरोप लगाया था।

वहीं इस मामले में यूपी सरकार ने कार्रवाई करते हुए वाराणसी के तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक को गाजियाबाद से हटाकर लखनऊ तबादला कर दिया और वाराणसी के कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक और विवेचक को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि विवेचक को सस्पेंड कर दिया गया है।

संबंधित समाचार