संभल: युवती को भगा ले जाने को लेकर दो पक्षों में पथराव, 5 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

संभल, अमृत विचार। पड़ोस की युवती को भगा ले जाने को लेकर दो पक्षों में पथराव हुआ। इसमें पांच लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। मामला हयातनगर थाना क्षेत्र की है। यहां मुजफ्फरपुर निवासी की बेटी …

संभल, अमृत विचार। पड़ोस की युवती को भगा ले जाने को लेकर दो पक्षों में पथराव हुआ। इसमें पांच लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है।

मामला हयातनगर थाना क्षेत्र की है। यहां मुजफ्फरपुर निवासी की बेटी को मोहल्ले का सचिन बहलाकर भगा ले गया था। युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया था। जबकि आरोपी और उसके परिवार के कुछ लोग फरार थे।

युवती के परिजन युवक और उसके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। शनिवार देर रात में युवती और युवक के परिजनों में इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से जमकर पथराव होने लगा।

इसमें कल्लू सिंह, गुलाब सिंह, धीरज सिंह, दिनेश और दुलारो पत्नी कल्लू सिंह घायल हो गए। पथराव के दौरान आसपास में भगदड़ मच गई। जिससे लोग अपने-अपने घर में कैद हो गए। तभी किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पथराव करने वाले लोग फरार हो गए।

संबंधित समाचार