लखनऊ: इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के खरगापुर में रहने वाले 49 वर्षीय इस्पेक्टर कि उन्हीं के घर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मूल रूप से जौनपुर जिले के रहने वाले इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के खरगापुर में रहने वाले 49 वर्षीय इस्पेक्टर कि उन्हीं के घर में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मूल रूप से जौनपुर जिले के रहने वाले इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में तैनात थे। मृतक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र के खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास रहते थे।

बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव कल सोमवार को अपने घर में मृत पाए गए थे। इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार ने बताया कि मई के महीने में झगड़े के बीच एक युवती पर गोली चलाने के मुकदमे में आरोपी मृतक धर्मेंद्र कुमार यादव मुकदमे को लेकर डिप्रेशन में चल रहे थे हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव ने आत्महत्या की है या उनकी मौत किसी बीमारी की वजह से हुई है पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।

इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार ने बताया कि मृतक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव और उनकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि 49 वर्षीय मृतक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार यादव के तीन बेटियां हैं। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

भाजपा जिलाध्यक्ष राम सिंह वर्मा का भव्य स्वागत, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर हुआ मंथन
बाराबंकी में फेलोशिप की छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन, इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर दिए टिप्स
असम पहुंचे PM मोदी : राज्य के प्रथम CM बोरदोलोई की प्रतिमा का किया अनावरण, कहा- देश के भविष्य का नया सूर्योदय पूर्वोत्तर से ही होगा
बुलंदशहर : हाईवे पर मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म में 5 दोषी करार, 22 दिसंबर को सजा सुनाएगा कोर्ट, तीन हैवानों की हो चुकी मौत
कुशीनगर : भगवान बुद्ध के दर्शन को पहुंची दलाई लामा की बहन, जेट्सन पेमा ने मंदिर में की प्रार्थना