बरेली: पीसीएस अफसर रोहित यादव को एसीएम प्रथम समेत अन्य कार्यों से किया मुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) समेत अन्य दायित्वों की लंबे समय से जिम्मेदारी संभाल रहे पीसीएस अफसर रोहित यादव को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने समस्त कार्यों से मुक्त कर दिया। रोहित यादव अब सिर्फ मृत्यु पूर्व बयान एवं पंचनामा का कार्य ही देखेंगे। रोहित को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती दी है। …

बरेली, अमृत विचार। अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) समेत अन्य दायित्वों की लंबे समय से जिम्मेदारी संभाल रहे पीसीएस अफसर रोहित यादव को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने समस्त कार्यों से मुक्त कर दिया। रोहित यादव अब सिर्फ मृत्यु पूर्व बयान एवं पंचनामा का कार्य ही देखेंगे। रोहित को अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के रूप में तैनाती दी है।

अचानक ऐसी कार्रवाई होने से कलेक्ट्रेट में भी खलबली मच गयी। 17 सितंबर की तारीख का आदेश अधिकारियों और बाबुओं के व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हुआ तो हर कोई यह जानने के लिए आतुर दिखा कि आखिरकार इतनी बड़ी कार्रवाई होने के पीछे क्या कारण रहे। बाबुओं की कानाफूसी में तरह-तरह की चर्चाएं दौड़ने लगीं। कोई कह रहा है कि मीरगंज में बतौर एसडीएम तैनाती के दौरान ग्राम पंचायत की भूमि पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ों की नीलामी में गंभीर अनियमितता के मामले में तो कोई वर्षों पुराने नियुक्ति के प्रकरण में कार्रवाई की बात कह रहा लेकिन असलियत से हर कोई अनजान दिखा।

रोहित यादव करीब तीन साल से जिले में तैनात हैं। वह जिले में कई जगह एसडीएम का पद भी संभाल चुके हैं। कार्रवाई के संबंध में पीसीएस अफसर रोहित यादव का कहना है कि जो आदेश हुआ है, उसका पालन किया जाएगा। आरोपों में ऐसा होने से इनकार किया है।

मुरादाबाद मंडलायुक्त ने की थी आरोपों की जांच
पीसीएस अफसर रोहित यादव 2018 में मीरगंज एसडीएम बने और वर्ष 2019 तक तैनात रहे। इस बीच ग्राम फिरोजपुर में ग्राम पंचायत की भूमि पर खड़े यूकेलिप्टस के पेड़ों की नीलामी में गंभीर अनियमितता का आरोप उन पर लगा। राज्यपाल से की गई शिकायत के बाद मामले में उच्चस्तरीय जांच बैठाई गई है। पीसीएस अफसर रोहित के खिलाफ उप्र सरकारी सेवक नियमावली 1999 के नियम-7 के तहत अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करते हुए आयुक्त मुरादाबाद मंडल को पदेन जांच अधिकारी नामित किया गया था। आयुक्त मुरादाबाद ने जांच की।

मीरगंज से हटीं ममता मालवीय, कमलेश बने एसडीएम
पीसीएस अफसर ममता मालवीय को मीरगंज के उप जिलाधिकारी के पद से हटाते हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम का चार्ज सौंपा गया है। इसके साथ ही कमलेश कुमार को मीरगंज एसडीएम बनाया है। इस फेरबदल को लेकर भी चर्चाएं खूब हो रही हैं। कुछ माह पहले ही कमलेश कुमार को आंवला से हटाकर एएसडीएम का पद सौंपा गया था।

संबंधित समाचार