अनुराग वत्स बने बाराबंकी के नए पुलिस अधीक्षक, यमुना प्रसाद भेजे गए बरेली
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में शनिवार की शाम हुए 14 आईपीएस अफसरों के तबादलों से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की योगी सरकार की मंशा स्पष्ट हो गयी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव और बीते समय में सुशासन में विफल रहे अफसरों को उनकी सही जगह पर पहुंचाने का काम वर्तमान तबादला लिस्ट …
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में शनिवार की शाम हुए 14 आईपीएस अफसरों के तबादलों से कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की योगी सरकार की मंशा स्पष्ट हो गयी है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव और बीते समय में सुशासन में विफल रहे अफसरों को उनकी सही जगह पर पहुंचाने का काम वर्तमान तबादला लिस्ट में साफ दिख रहा है।
जनपद में एक साल से कम समय तक रहने वाले आईपीएस यमुना प्रसाद का तबादला बरेली कर दिया गया है। जहां उन्हें क्षेत्रीय पुलिस अधीक्षक अभिसूचना बनाकर भेजा गया। वहीं 2013 बैच के आईपीएस रहे अनुराग वत्स को जिले की कमान मिली है। गाजियाबाद के मुरादनगर के रहने वाले आईपीएस अनुराग वत्स ने दिल्ली से पढ़ाई की है जो प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस अधीक्षक नगर रहकर अपनी कार्यशैली का लोहा भी मनवा चुके हैं।
उनकी कार्यशैली का अनूठा तरीका अपराधियों और अराजकतत्वों में खौफ पैदा करने वाला रहा है। इससे पूर्व कानपुर देहात में एसपी के पद पर तैनात रहकर अमले के अधीनस्थ को मदद पहुंचाने में भी चर्चित रहे। ईमानदार छवि के रुप में जाने जाने वाले अनुराग वत्स इससे पूर्व मुरादाबाद में पीएसी 9वीं वाहिनी में सेनानायक के पद पर तैनात थे।
