बरेली: डेलापीर तालाब की सफाई बनी मुसीबत, कैलाशपुरम में भर रहा पानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर तालाब का सौंदर्यीकरण आसपास रहने वाली बड़ी आबादी के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस तालाब को खाली कराने के लिए संपबेल लगाकर पानी को छोड़ा जा रहा था, जो पास की कैलाशपुरम् कॉलोनी में लोगों के घरों के बाहर भर गया है। दरअसल, नगर निगम तालाब को जो …

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर तालाब का सौंदर्यीकरण आसपास रहने वाली बड़ी आबादी के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस तालाब को खाली कराने के लिए संपबेल लगाकर पानी को छोड़ा जा रहा था, जो पास की कैलाशपुरम् कॉलोनी में लोगों के घरों के बाहर भर गया है। दरअसल, नगर निगम तालाब को जो पानी नाले में छोड़ जा रहा है, उसकी सही से निकासी न होने से कॉलोनी में भर रहा है।

इससे नाराज कॉलोनी के लोगों ने संबवेल को न केवल बंद कर दिया, बल्कि बड़ी संख्या में लोग इसकी शिकायत करने के लिए नगर निगम में पहुंच गए। हालांकि वहां नगर आयुक्त से मुलाकात नहीं हो सकी लेकिन जलकल विभाग के महाप्रबंधक से मिलकर लोगों ने तत्काल समस्या का समाधान कराने का आग्रह किया।

नगर निगम प्रशासन डेलापीर तालाब का कायाकल्प और सौंदर्यीकरण करा रहा है। इसलिए तालाब काफी गंदे पानी को संपवेल लगाकर पास के नाले में छोड़ा जा रहा है लेकिन इन नालों की सही से निकासी न होने से पानी पास की कैलाशपुरम कॉलोनी के मेन रोड पर भर गया है। इससे वहां रहने वाले सैकड़ों लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।

शनिवार को इससे नाराज होकर कैलाशपुरम जनकल्याण समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और उन्होंने तालाब के पानी को निकालने के लिए लगाए गए संबवेल को बंद करा दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग नगर निगम पहुंच गए। लोगों ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक राजेश कुमार यादव से मिलकर इस मामले की लिखित शिकायत की।

लोगों ने बताया कि डेलापीर के पास कैलाशपुरम कॉलोनी में काफी जलभराव हो जाने से लोगों का रहना दुश्वार हो गया है। इस मौके पर डीके सक्सेना, माधव दत्त शर्मा, प्रभात रंजन, संजय कुमार वैश्य, आरके शर्मा, डीके गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।

संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका
कॉलोनी के लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों को बताया कि नाले का पानी भरने से मलेरिया-डेंगू सहित कई दूसरी बीमारियों के फैलने की आशंका बनी हुई है। कई बार मेयर डॉ. उमेश गौतम को इस संबंध में अवगत कराने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जलभराव से कैलाशपुरम का रोड भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। इसलिए इस पर तत्काल रोक लगाई चाहिए।

संबंधित समाचार