CLAT Exam: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की डेट जारी, पहली बार एक साल में दो बार होगी परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2022-23 की परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है। जारी अधिसूचना अनुसार इस बार पहली बार एक ही साल में दो बार क्लैट परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, आवेदन के लिए सभी जानकारी जनवरी के पहले सप्ताह में घोषित की जाएंगी। इसका फैसला …

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2022-23 की परीक्षा के तारीखों की घोषणा कर दी है। जारी अधिसूचना अनुसार इस बार पहली बार एक ही साल में दो बार क्लैट परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, आवेदन के लिए सभी जानकारी जनवरी के पहले सप्ताह में घोषित की जाएंगी। इसका फैसला रविवार को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम की वार्षिक कार्यकारी बैठक नलसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद में हुई बैठक में लिया गया।

इससे अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट् ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं। CLAT 2022  परीक्षा तिथि के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। CLAT 2022 एप्लीकेशन फॉर्म जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जारी किया जाएगा। CLAT का आयोजन 22 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए किया जाएगा जो 5 वर्षीय एकीकृत एलएलबी और एलएलएम कार्यक्रम ऑफर करते हैं।

कब होगा क्लैट
पहली बार, CNLU वर्ष 2022 और 2023 के लिए एक ही वर्ष में CLAT आयोजित करेगा। CLAT 2022 8 मई को होगा जबकि CLAT-2023 18 दिसंबर 2022 को होगा।

क्या है काउंसलिंग फीस
कंसोर्टियम ने काउंसलिंग फीस को 50,000 रुपये से घटाकर 30,000 रुपये कर दिया है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग शुल्क 20,000 रुपये होगा।

क्लैट के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
उम्मीदवार जो कक्षा 12 पास कर चुके हैं या बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, वे UG-CLAT 2022 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, जबकि एलएलबी पूरा कर चुके या एलएलबी कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में रहने वाले उम्मीदवार CLAT LLM के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CLAT 2021 का पैटर्न इस प्रकार है
अधिकतम अंक – 150
CLAT 2021 परीक्षा की अवधि – 120 मिनट
ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल- 1-1 अंक के 150 सवाल
नेगेटिव मार्किंग- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: विश्वविद्यालय के रिजल्ट पर कोरोना का प्रभाव

संबंधित समाचार