बरेली: डीआईओएस ने किया तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण
बरेली, अमृत विचार। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह ने सोमवार को फरीदपुर के तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से बात की। उन्होंने स्कूलों में कुछ खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए। डीआईओएस ने सुबह करीब 9 बजे फरीदपुर के सीएएस इंटर कॉलेज में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। स्कूल …
बरेली, अमृत विचार। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह ने सोमवार को फरीदपुर के तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रों से बात की। उन्होंने स्कूलों में कुछ खामियां मिलने पर सुधार के निर्देश दिए। डीआईओएस ने सुबह करीब 9 बजे फरीदपुर के सीएएस इंटर कॉलेज में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया।
स्कूल में शिक्षकों की उपस्थित पंजिका और अन्य आवश्यक पत्रावलियों की जांच की। पत्रावलियों के रख रखाव की व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद वहीं के किसान इंटर कालेज में निरीक्षण के दौरान 10 वीं और 12 वीं के छात्रों से अनेक विषयों पर चर्चा की। साथ ही बात कर स्कूल में शिक्षण व्यवस्थाओं का हाल जाना।
अंत में श्याम सुंदर कन्या इंटर कॉलेज में निरीक्षण कर उन्होंने छात्राओं को योगा के टिप्स भी दिए। इस दौरान छात्राओं से 10 वीं, 12 वीं की छात्राओं से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने और व्यवसायिक क्षेत्र से संबंधित विषयों पर बात किया। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए अनेक योजनाओं को भी लागू करने का प्रयास हो रहा है।
