बरेली: हॉस्पिटल के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे झोलाछाप डॉक्टर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

भुता, अमृत विचार। मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों ने कुआडांडा कस्बा भुता क्षेत्र में आईसीयू, एनआईसीयू जैसी बड़ी सुविधाओं से युक्त कई हॉस्पिटल खोल रखे हैं। इन्होंने एमबीबीएस की डिग्री से हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन करा लिया है और हॉस्पिटल के बाहर डॉक्टरों के बड़े-बड़े पैनल लगा रखे हैं। मरीजों का कहना …

भुता, अमृत विचार। मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों ने कुआडांडा कस्बा भुता क्षेत्र में आईसीयू, एनआईसीयू जैसी बड़ी सुविधाओं से युक्त कई हॉस्पिटल खोल रखे हैं। इन्होंने एमबीबीएस की डिग्री से हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन करा लिया है और हॉस्पिटल के बाहर डॉक्टरों के बड़े-बड़े पैनल लगा रखे हैं।

मरीजों का कहना है कि इस हॉस्पिटल में कभी भी एमबीबीएस डॉक्टर नहीं आते हैं और न ही वह किसी प्रकार का इलाज करते हैं। परामर्श, इलाज और बड़े ऑपरेशन भी झोलाछाप डॉक्टर स्वयं करते हैं। यह झोलाछाप डॉक्टर अपने आप को एमबीबीएस डॉक्टर बता कर मरीजों को भर्ती कर लेते हैं और मरीजों से आईसीयू, एनआईसीयू और पैथोलॉजी लैब के नाम पर मोटी रकम वसूलते हैं।

एक हॉस्पिटल के संचालक सरकारी संविदा कर्मचारी हैं, उसके बावजूद भी वह अपना हॉस्पिटल चलाते हैं। जब मरीज सरकारी हॉस्पिटल जाता है, तब यह डॉक्टर वहां से कहते हैं कि प्राइवेट मेरे हॉस्पिटल में दिखा लो, जिससे भोले-भाले मरीज को मजबूरन उनके हॉस्पिटल में जाना पड़ता है।

हालांकि उनके पास मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह तक नहीं है, वह अपने मरीजों को खुले आसमान के नीचे बेड पर भर्ती कर रहे हैं और मरीजों से आईसीयू, एनआईसीयू पैथोलॉजी लैब के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं और मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। बड़ी बात यह है कि यह खेल प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है लेकिन प्रशासन इसे देखने की जहमत नहीं उठा पा रहा है।

संबंधित समाचार