मुरादाबाद : जिला अस्पताल में इंतजाम बेदम, न कोविड जांच न सैनिटाइजर का प्रबंध

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला अस्पताल में आखिरकार कोविड हेल्प डेस्क स्थापित तो हुआ लेकिन केवल नाम का। जिला अस्पताल में फिजिशियन कक्ष में शुक्रवार से कोविड हेल्प डेस्क सक्रिय कर दिया गया। लेकिन, हेल्प डेस्क केवल नाम का है। इस पर न तो कोविड जांच की जा रही है और न सैनिटाइजर का प्रबंध है। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला अस्पताल में आखिरकार कोविड हेल्प डेस्क स्थापित तो हुआ लेकिन केवल नाम का। जिला अस्पताल में फिजिशियन कक्ष में शुक्रवार से कोविड हेल्प डेस्क सक्रिय कर दिया गया। लेकिन, हेल्प डेस्क केवल नाम का है। इस पर न तो कोविड जांच की जा रही है और न सैनिटाइजर का प्रबंध है। यदि कोई पूछताछ के लिए पहुंच रहा है तो उसे केवल सलाह देकर पंचायत भवन में जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मी भेजने की बात कर रही हैं।

फिजिशियन कक्ष में प्रशिक्षु चिकित्सक के भरोसे इलाज किया जा रहा था। हेल्प डेस्क पर बैठी महिला स्वास्थ्य कर्मी खुद बिना मास्क के थी। सैनिटाइजर और कोविड जांच के बारे में महिला स्वास्थ्य कर्मी ने कहा कि यह तो अधीक्षक और प्रमुख अधीक्षक जाने।

जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेंद्र कुमार का कहना है कि हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर रखने के लिए निर्देश है। मरीजों को मास्क लगाने के लिए माइक से घोषणा की जा रही है। हेल्प डेस्क का औचक निरीक्षण करेंगे, यदि लापरवाही मिलेगी तो कारवाई करेंगे।

महिला और केंद्रीय पुलिस अस्पताल में कोविड हेल्प डेस्क ही नहीं
मुरादाबाद। ओमिक्रॉन के केस बढ़ने के बाद भी विभागों में एहतियात के कदम उठाने में ढिलाई बरती जा रही है। अन्य विभागों की बात दूर खुद अस्पतालों में भी अभी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने के लिए गंभीरता नहीं है। इस पर जिला सर्विलांस अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए पत्र लिखा है।

सरकारी कार्यालयों व अस्पतालों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया था। लेकिन, इसके बाद भी अन्य विभाग तो दूर अस्पताल भी गंभीर नहीं हैं। जिला अस्पताल में नाम का हेल्प डेस्क स्थापित हुआ तो महिला अस्पताल व पुलिस अस्पताल में यह शुरू नहीं किया गया। इसकी जानकारी मिलने पर जिला सर्विलांस अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव हरकत में आए। उन्होंने इन अस्पतालों के अधीक्षकों को पत्र लिखकर तत्काल कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर थर्मल स्कैनिंग कराने, मास्क अनिवार्य करने और सैनिटाइजर का प्रबंध रखने का निर्देश दिया। कहा कि यदि लापरवाही से कोविड के किसी भी वैरिएंट के मरीज अस्पतालों में मिले या बढ़े तो कार्रवाई भी होगी।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, पुलिस अस्पताल में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने के लिए पत्र लिखा था। जहां स्थापित कर केवल कोरम पूरा किया जा रहा है उनकी भी जांच करेंगे। महिला व पुलिस अस्पताल में भी हेल्प डेस्क तुरंत स्थापित कर इसे सक्रिय करने को कहा है।

संबंधित समाचार