बीच में छोड़ी दवा, नहीं काम आएगी दुआ, सीएमओ बोले- टीबी मुक्त जिला बनेगा हरदोई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर सम्भव प्रयास कर रहा है। टीबी बीमारी लाइलाज नहीं है बस इसका उपचार बीच में नहीं छोड़ना है। यह बात सीएमओ डॉ.ओमप्रकाश तिवारी ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कही। सीएमओ डॉ. तिवारी ने कहा कि प्रदेश …

हरदोई। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर सम्भव प्रयास कर रहा है। टीबी बीमारी लाइलाज नहीं है बस इसका उपचार बीच में नहीं छोड़ना है। यह बात सीएमओ डॉ.ओमप्रकाश तिवारी ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कही।

सीएमओ डॉ. तिवारी ने कहा कि प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग एनटीईपी कार्यक्रम चला रहा है। इस साल के पहले सप्ताह में स्कूल कालेज और मदरसों के छात्रों को टीबी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उसके बाद धर्मगुरुओं से मिलकर टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए उनके द्वारा समाज मे अपीलें करवाई जाएंगी। इसके अलावा कोविड के मरीज भी बढ़ने लगे है।

उन्होंने कोविड से सतर्क रहने की हिदायत भी दी गयी। डीटीओ डा.अमरजीत सिंह अजमानी ने बताया कि जिले में लगातार टीबी के मरीजो को खोजकर उनका इलाज करा जा रहा है।पूरे जिले में लगभग सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी तरह की जांच की व्यवस्था है। जगह जगह डॉट्स सेंटर है। जहां मरीजों को निःशुल्क दवा खिलाई जाती है। यह आइकॉनिक वीक चल रहा है इस वीक में सभी धर्मगुरुओं के माध्यम से समाज को जागरूक किया जाएगा।

ताकि समाज मे टीबी के प्रति फैली गलतफहमियांदूर हो सके। डॉ.अजमानी ने टीबी के लक्षण और उससे बचाव के उपाय बताये। इस मौके पर डा. प्रदीप कश्यप, डीपीसी महेन्द्र यादव, उपदेश कुमार, जावेद खान, ब्रजेश मित्रा,महेश श्रीवास्तव, विनोद यादव, सुभाष आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद: यहां मुस्लिम कारीगर बनाते हैं मंदिर, बोले- यही है हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहजीब

संबंधित समाचार