मुरादाबाद : 43 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार।  स्मार्ट सिटी मिशन और आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत दो अरब तीन करोड़ रुपये की लागत के महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का गुरुवार को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह और नगर आयुक्त संजय चौहान ने शिलान्यास कर शहर की सूरत बदलने का मार्ग प्रशस्त किया। इससे 43 करोड़ रुपये से मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर, 69 करोड़ …

मुरादाबाद, अमृत विचार।  स्मार्ट सिटी मिशन और आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत दो अरब तीन करोड़ रुपये की लागत के महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का गुरुवार को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह और नगर आयुक्त संजय चौहान ने शिलान्यास कर शहर की सूरत बदलने का मार्ग प्रशस्त किया। इससे 43 करोड़ रुपये से मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर, 69 करोड़ की लागत से रेट्रो फिटिंग आफ आल मार्केट एरिया और 48 परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प होगा।

विधानसभा चुनाव की अधिसूचना लगने से पहले विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास का काम तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह और नगर आयुक्त संजय चौहान ने 2.03 अरब रुपये के कार्यों का तीन जगहों पर शिलान्यास किया। दोनों अधिकारियों ने पीतल नगर में 43 करोड़ रुपये की लागत से मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर की आधार शिला भूमि पूजन कर रखी। कहा कि इससे पीतल नगर में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार सृजित होगा वहीं पीतल के कारोबार को और समृद्ध और सुदृढ़ किया जा सकेगा।

इसी क्रम में दोनों अधिकारियों ने इंपीरियल तिराहे पर 69 करोड़ रुपये की लागत से रेट्रो फीटिंग आफ आल मार्केट एरिया के प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इसके बाद बेसिक शिक्षा परिषद के संचालित कन्या प्राथमिक विद्यालय दांग में नगर क्षेत्र के 48 स्कूलों में सुविधाओं के विस्तार और स्कूलों का कायाकल्प करने के लिए स्मार्ट सिटी मिशन और आपरेशन कायाकल्प के कार्य की भी आधारशिला दोनों अधिकारियों ने रखी।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के प्रमुख परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। इसमें पीतल धातुओं के सुदृढ़ीकरण और विकास का कार्य होगा। तो बाजार को भी आधुनिक सुविधा की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। स्कूलों में बेहतर सुविधा देकर प्राथमिक शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाना सरकार का मकसद है।

स्मार्ट सिटी मिशन के मुख्य अभियंता अनिल कुमार मित्तल ने बताया कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए परियोजनाओं को लागू किया जा रहा है। इस वर्ष मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर के अलावा अन्य कई प्रोजेक्ट धरातल पर उतर जाएंगे। इससे महानगरों की तर्ज पर सभी सुविधाएं मुरादाबाद में भी उपलब्ध रहेंगी। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी मिशन के नोडल और नगर निगम के वित्त एवं लेखाधिकारी टीएन मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्धप्रिय सिंह, पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार