रामपुर : हत्याकर धोबी घाट पर फेंका जैन इंटर कालेज के चपरासी का शव

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर, अमृत विचार। सात दिन से लापता चल रहे जैन इंटर कालेज के चपरासी का शव धोबी घाट पर मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन भी आ गए। हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर …

रामपुर, अमृत विचार। सात दिन से लापता चल रहे जैन इंटर कालेज के चपरासी का शव धोबी घाट पर मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजन भी आ गए। हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय गेट निवासी हीरालाल जैन इंटर कालेज में चपरासी था। सात दिन पहले वह अचानक घर से गायब हो गया था। उसके बाद परिजन उसको लगातार तलाश कर रहे थे। लेकिन उसका पता नहीं चल रहा था। इस बारे में चपरासी के भाई ने कोतवाली पुलिस को जानकारी दी थी। लेकिन पुलिस ने इसको गंभीरता से नहीं लिया। शुक्रवार दोपहर को घास काट रही महिला ने उसका शव देखा, तो चीख निकल गई।

उसके बाद आसपास के लोग मौके पर आ गए। बाद में शव हीरालाल का होना बताते हुए उसके परिजनों को जानकारी दी। वह भी मौके पर आ गए। शव को देखकर रोना पीटना शुरूकर दिया। बाद में पुलिस भी आ गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं बेटे का आरोप है कि उसकी मां की मौत हो चुकी है, उसके छोटे-बड़े चाचा पिता के बदले में नौकरी करते थे।

मृतक के भाई ने ससुर पर लगाया हत्या आरोप
मृतक हीरालाल के भाई महेंद्र का कहना है कि कुछ रोज पहले उसके भाई ने एक जमीन का सौंदा किया था। जिसका पांच लाख रुपये भाई के ससुर ने रख लिया था। इसी को लेकर विवाद चला आ रहा था। अपनी पत्नी के बीमारी में भी पैसे लगाए थे। जब वह 23 जनवरी को मरी तो हीरालाल तक को नहीं बताया। इसके साथ ही उसकी अस्थियां तक नहीं दी गईं।

मृतक की पत्नी की 15 दिन पहले हुई थी मौत
मृतक की पत्नी पिछले कई सालों से अपने मायके में रह रही थी। कुछ रोज पहले उसकी तबियत खराब होने की जानकारी हीरालाल को दी थी। लेकिन वह नहीं पहुंचा था। करीब 15 दिन पहले उसकी भी मौत हो गई थी।

ननिहाल में मां के साथ रहता था बेटा
मृतक हीरालाल के बेटे का कहना है कि वह पहले ननिहाल में रहता था, पिता की तबियत खराब होने के कारण वह घर पर ही आ गया थे। जबकि उसके कभी छोटे चाचा, तो कभी बड़े चाचा उनकी जगह जैन इंटर कालेज में नौकरी कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर जैन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हरीश डुडेजा का कहना है हीरालाल खुद ही स्कूल आता था। उसके साथ भाई जरूर उनको लेकर आता था। लेकिन वह स्कूल रोजाना आता था। लेकिन 29 तारीख से वह लापता चल रहा था।

जैन इंटर कालेज के चपरासी का शव धोबी घाट पर मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अज्ञात पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। -किशन अवतार, कोतवाली प्रभारी

संबंधित समाचार