बाराबंकी: एसडीएम ने किया होली पर निकलने वाले चाचर जुलूस मार्ग का निरीक्षण
फतेहपुर/बाराबंकी। होली के दिन कस्बे में चाचर जुलूस निकाला जाता है। यह जूलूस जिन मार्गों से गुजरता है उन सभी मार्गों का मंगलवार को एसडीएम, तहसीलदार, सीओ ने पैदल मार्च कर निरीक्षण किया। वहीं एसडीएम ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को मार्ग की साफ-सफाई करने की हिदायत दी। कस्बा फतेहपुर मे परम्परागत तरीके से होली …
फतेहपुर/बाराबंकी। होली के दिन कस्बे में चाचर जुलूस निकाला जाता है। यह जूलूस जिन मार्गों से गुजरता है उन सभी मार्गों का मंगलवार को एसडीएम, तहसीलदार, सीओ ने पैदल मार्च कर निरीक्षण किया। वहीं एसडीएम ने नगर पंचायत के कर्मचारियों को मार्ग की साफ-सफाई करने की हिदायत दी।
कस्बा फतेहपुर मे परम्परागत तरीके से होली के पर्व पर ढोल नंगाडों के साथ मुंशीगंज से चाचर जुलूस निकाला जाता है इस जुलूस में कस्बे के युवा, सम्भ्रान्त व्यक्ति शामिल होते है इस बार होली का पर्व शुक्रवार को पड रहा है जिसमें शान्ति व्यवस्था के दृष्टिकोण से एसडीएम डा सचिन कुमार वर्मा, तहसीलदार राहुल सिंह, सीओ योगेन्द्र कुमार, कोतवाली संजय कुमार मौर्य ने चाचर जुलूस निकलने वाले मार्ग तहसील चौराहा, जोशी टोला, सट्टी बाजार, बेलहरा चौराहा, मुंशीगंज, मस्तान रोड, ब्रम्हणी टोला, पचघरा पैदल मार्च कर भ्रमण किया।
वहीं इन मार्गों पर पड़ने वाली मस्जिदों के पास पुलिस बल तैनात होने के निर्देश दिये। वहीं रास्ते पर फैली गन्दगी को देख एसडीएम ने गन्दगी को नियमित रूप से सफाई कराए जाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें:-मध्य प्रदेश: जेएमबी आतंकी मामले में और दो लोगों को हिरासत में लिया गया- प्रदेश गृह मंत्री
