बाराबंकी: सूफी संत की मजार पर जमकर उड़ा गुलाल, बरसते रहे सौहार्द के रंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बाराबंकी। देवा सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर जायरीन और कस्बा वासियों नें जमकर होली खेली। जायरीन के द्वारा बरसाए गए फूलों से मजार शरीफ की फर्स्ट लाल हो गई। लोगों ने फूल के साथ-साथ अबीर और गुलालों भी जमकर उड़ाए। होली खेलने के लिए हजारों जायरीन मजार पर जुटे। होली का जुलूस कौमी एकता गेट …

बाराबंकी। देवा सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर जायरीन और कस्बा वासियों नें जमकर होली खेली। जायरीन के द्वारा बरसाए गए फूलों से मजार शरीफ की फर्स्ट लाल हो गई। लोगों ने फूल के साथ-साथ अबीर और गुलालों भी जमकर उड़ाए। होली खेलने के लिए हजारों जायरीन मजार पर जुटे।

होली का जुलूस कौमी एकता गेट से रवाना हुआ। थाना, कचेहरान मुहल्ला होता हुआ जब जुलूस मजार पर पहुंचा तो होलियारों के साथ ही जायरीन ने खूब होली खेली। पूरी दरगाह इस दौरान  रंगों से सराबोर रही।

चेयरमैन साहबे आलम वारसी, वारसी होली कमेटी के अध्यक्ष शहजादे आलम वारसी, सचिव चमन लाल निगम, सभासद अजय निगम, राजू श्रीवास्तव, लकी निगम , प्रताप जायसवाल, केके निगम, रमा शंकर, मुकेश मिश्रा, समीर श्रीवास्तव, शुक्ला सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पढ़ें- नहीं रहे बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति शहाबुद्दीन अहमद, 92 साल की उम्र में निधन

संबंधित समाचार