उन्नाव: मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने मीडिया कर्मी के खिलाफ धमकाने के मामले में दर्ज करवाया केस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। शनिवार देर शाम कोतवाली पुलिस ने सीवीओ की तहरीर पर मीडिया कर्मी के खिलाफ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने उगाही के लिए धमकाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जिले के सीवीओ (मुख्य पशु चिकित्साधिकारी) डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने सदर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमे पुलिस को दी …

उन्नाव। शनिवार देर शाम कोतवाली पुलिस ने सीवीओ की तहरीर पर मीडिया कर्मी के खिलाफ मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने उगाही के लिए धमकाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

जिले के सीवीओ (मुख्य पशु चिकित्साधिकारी) डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने सदर कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमे पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि बीती 2 दिसंबर को पत्रकार राजेश बाजपेई ने फोन के जरिए उनसे विज्ञापन के नाम धनराशि मांगी। जब उन्होंने विभाग में बजट का हवाला देकर इंकार किया तो वह गली गलौज पर आमादा हो गए।

इतना ही नहीं उनकी ओर से हर माह रुपए न देने पर सरकारी नुकसान कराने की धमकी भी दी गई। सीवीओ के मुताबिक जिले की कई पशु वधशालाओं के संचालकों ने उक्त मीडिया कर्मी के खिलाफ कई दफा अवैध वसूली को लेकर शिकायतें भी की है।

धमकी के बाद सीवीओ ने स्वयं समेत परिवार के तनावग्रस्त होने का हवाला भी तहरीर में दिया है। सीवीओ ने अपनी तहरीर में यह बात भी कही है कि आरोपित ने अपने एक शोसल मीडिया ग्रुप में भी उनके प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर छवि धूमिल करने का प्रयास किया है।

इस मसले पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ओ.पी रॉय ने बताया कि मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 384, 332, 501 व 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

पढ़ें- आगरा: गोदाम की जगह हुआ मस्जिद का निर्माण, स्थानीय निवासियों ने की एसएसपी से शिकायत, आंदोलन की दी चेतावनी

संबंधित समाचार