मानवाधिकार आयोग सख्त: कुत्तों के काटने से बच्चे की मौत पर नगर आयुक्त से सात दिन में मांगी रिपोर्ट
लखनऊ। राजधानी लखनऊ ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज में नगर निगम के प्राथमिक स्कूल में खेल रहे मासूम भाई-बहनों पर आवारा कुत्तों के हमले के मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने मामले में नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को स्वयं जांच कर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। राज्य …
लखनऊ। राजधानी लखनऊ ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज में नगर निगम के प्राथमिक स्कूल में खेल रहे मासूम भाई-बहनों पर आवारा कुत्तों के हमले के मामले में मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने मामले में नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी को स्वयं जांच कर एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष बाल कृष्ण नारायण ने दिए आदेश में कहा कि लोगों ने नगर निगम में कई बार कुत्तों के आतंक होने की शिकायत की है। बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने भी दो साल पहले जनेश्वर मिश्रा पार्क में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों के काटे जाने की घटना पर नगर निगम को ऐसी घटनाओं पर रोकथाम व कार्यवाही का आदेश दिया था।
यह प्रकरण प्रथम दृष्टया मानवाधिकार के हनन का प्रत्यक्ष उदाहरण प्रतीत होता है। आयोग संज्ञान लेते हुए प्रकरण में नगर निगम आयुक्त को जांच के लिए निर्देशित करता है। वह प्रकरण की स्वयं अपने स्तर से जांच कर अपनी आख्या आयोग के समक्ष एक सप्ताह के अन्दर उपलब्ध करायें। 18 अप्रैल को अग्रिम सुनवाई की जाएगी।
क्या है मामला?
ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज में बुधवार शाम आदमखोर कुत्तों ने छह वर्षीय रजा और चार साल की उसकी बहन जन्नत फातिमा पर हमला बोल दिया। कुत्तों ने दोनों को नोच-नोचकर अधमरा कर दिया। लोग दोनों मासूमों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। वहां रजा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि जन्नत फातिमा की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने नगर आयुक्त, महापौर और जोन-6 के अधिकारी के खिलाफ तहरीर भी दी है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: तिलक समारोह में बाइक से जा रहे युवक हुए हादसे का शिकार, एक की मौत, दो घायल
