अयोध्या: मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारी नहीं दे सके जवाब, खफा हुए मंडलायुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान एक बार फिर अधिकारी सवालों का ठीक ढंग से जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद कमिश्नर नवदीप रिनवा ने अफसरों से साफ-साफ कह दिया कि पिछली बार की बैठक से भी आप लोगों ने सबक नहीं लिया। अगली बैठक में बिना तैयारी के जो भी अधिकारी आएगा। उसके खिलाफ …

अयोध्या। मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान एक बार फिर अधिकारी सवालों का ठीक ढंग से जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद कमिश्नर नवदीप रिनवा ने अफसरों से साफ-साफ कह दिया कि पिछली बार की बैठक से भी आप लोगों ने सबक नहीं लिया। अगली बैठक में बिना तैयारी के जो भी अधिकारी आएगा। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी और भविष्य में प्रतिकूल प्रवृष्टि भी जारी की जा सकती है।

बुधवार को मंडलायुक्त नवदीप रिनवा की अध्यक्षता में शासन के महत्वपूर्ण प्राथमिकता कार्यक्रमों की माह मार्च की प्रगति रिपोर्ट पर मंडलीय समीक्षा बैठक का आयोजन आयुक्त कार्यालय सभाकक्ष में किया गया। नवदीप रिनवा ने कहा कि मुख्यमंत्री की विशेष प्राथमिकता कृषक विकास व नारी सशक्तीकरण है इसके लिए सभी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कृषि व नारी सशक्तीकरण से सम्बंधित सभी विभागों की नियमित समीक्षा की जाय।

नलकूप विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंचाई के लिए सभी ट्यूबवेल्स को पूर्ण क्षमता के साथ सक्रिय रखा जाए और जो खराब है उन्हें शीघ्र ठीक कराया जाए।

उन्होंने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए पाया कि बकाया वसूली में सरकारी विभागों में शिक्षा विभाग का बकाया सबसे ज्यादा है जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी व शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि अगली बैठक से पूर्व भुगतान सुनिश्चित कराया जाए और विद्युत विभाग को या भी निर्देश दिए कि सभी सरकारी विभागों को समय पर उनके बकाया बिल उपलब्ध कराए जाए।

मंडलायुक्त ने कृषि विभाग में किसान लाभकारी योजनाओं यथा-सोलर फोटो सिंचाई पम्प, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, धान खरीद व भुगतान आदि बिन्दुओं की गहन समीक्षा की और कहा कि सभी पात्र किसानों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जाय और कहा कि समस्या आ रही है उसका इस माह के अंत तक निस्तारित कराया जाय। जिलाधिकारी नितीश कुमार व मंडल के अन्य जिलाधिकारियों समेत सीडीओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पढ़ें- रामपुर: घरेलू विवाद में दो बहनों ने खाया जहर, एक की मौत

संबंधित समाचार