बहराइच: आग ने मचाई तबाही, तीन तहसील में 70 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिले के तीन तहसीलों में शुक्रवार को अग्निकांड ने जमकर तबाही मचाई। आग लगने से खेत में किसानों की 70 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों की गाढ़ी मेहनत आग में ही जल गई। दो स्थानों पर सूचना के बाद भी दमकल कर्मी नहीं पहुंचे। जिले में भीषण गर्मी पड़ रही …

बहराइच। जिले के तीन तहसीलों में शुक्रवार को अग्निकांड ने जमकर तबाही मचाई। आग लगने से खेत में किसानों की 70 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों की गाढ़ी मेहनत आग में ही जल गई। दो स्थानों पर सूचना के बाद भी दमकल कर्मी नहीं पहुंचे।
जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है।

भीषण गर्मी में पुराने और जर्जर विद्युत तार आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। शुक्रवार को कैसरगंज तहसील में फखरपुर थाना क्षेत्र के दतौली गांव बिजली के लाइन में शार्ट सर्किट से गांव निवासी विनोद कुमार के गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पड़ोसी रामकुमार, राजेश और श्रीनाथ की फसल को चपेट में ले लिया।किसानों की 10 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। सूचना के बाद भी दमकल वाहन नहीं पहुंचा। रिसिया विकास खंड के ग्राम लौकी, रामपुरवा और महरू गांव में दोपहर में शार्ट सर्किट से किसानों के खेत में आग लग गई। तीनों गांव में खेत में दवाने के लिए लगी गेहूं की फसल जल गई।

यहां 20 बीघा से अधिक फसल जल गई। महसी तहसील के बरुआ बेहड़ गांव में किसानों के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें 14 किसानों की लगभग 40 बीघा गेहूं की फसल जल गई। यहां आग बुझाने के बाद दमकल विभाग का वाहन पहुंचा। अग्निकांड में किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। किसानों की गाढ़ी कमाई आग में जल गई।

यह भी पढ़ें-हरदोई: बिजली की चिंगारी ने राख कर दी 7.5 एकड़ गेहूं की फसल, बमुश्किल पाया गया आग पर काबू

संबंधित समाचार