मुरादाबाद : हेमंत कुटियाल बने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बबलू कूमार हटाए गए
मुरादाबाद, अमृत विचार। तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अक्षीक्षक पवन कुमार की तरह बबलू कुमार भी छोटी पारी खेल पाए। अंतर यह है कि तब पवन कुमार गाजियाबाद भेज दिए गए और इन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। आठ माह पूरा होने में तीन दिन बाकी हैं। लेकिन, शासन ने बबलू कुमार को हटा दिया। …
मुरादाबाद, अमृत विचार। तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अक्षीक्षक पवन कुमार की तरह बबलू कुमार भी छोटी पारी खेल पाए। अंतर यह है कि तब पवन कुमार गाजियाबाद भेज दिए गए और इन्हें प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया है। आठ माह पूरा होने में तीन दिन बाकी हैं। लेकिन, शासन ने बबलू कुमार को हटा दिया।
चौपाल पर बहस इस बात की छिड़ी है कि शहर विधायक रितेश गुप्ता से हालिया मनमुटाव बड़े कप्तान को भारी पड़ गया। बिहार राज्य के मूल निवासी आईपीएस बबलू कुमार अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं। शासन ने उन्हें अक्सर बड़े जिलों में मौका दिया है। सहारनपुर, आजमगढ़ और आगरा जैसे जिले में आजमाया है। इन्हें प्रतीक्षारत किए जाने को इन संभावनाओं से जोड़ कर देखा जा रहा है।
अब देखना होगा कि शासन का अगला निर्णय क्या होता है? 18 अगस्त को यहां एसएसपी के रूप में आए बबलू कुमार पहले शांत मिजाज के लिए जाने गए और कुछ दिनों बांद सख्त मिजाजी के लिए चर्चा में आए। आम लोगों की सुनने और विभागीय तंत्र को दुरुस्त करना इनका शगल है। कार्यालय को पेपर लेस बनाने की इतिहास बनाया और संसाधनों की बेहतरी का प्रयास दिखाया।
कुख्यात सट्टा किंग के रूप में पुलिस के सामने सवाल बने अजीम को पकड़ने का रिकार्ड अपने नाम किया। अजीम को पुलिस ने रुड़की से दबोचा था। इस पर 25 मुकदमें हैं और 25,000 का इनामी है। 20 साल से पुलिस को छकाने वाला अजीम 26 फरवरी को पकड़ा गया। पाकबड़ा में वाहनों के काटे जाने का मामला भी खास है। यह प्रकरण माइक्रो सोतीगंज( मेरठ) जैसा है। सरकार के गठन के बाद मझोला थाना क्षेत्र की दो चौकियों क्रमश: मंडी चौकी और जयंतीपुर के प्रभारियों की कार्य प्रणाली पर गंभीर आरोप लगे हैं।
एसआई प्रवीण यादव, संजय तोमर और कांस्टेबिल नवनीत गुप्ता पर लोगों को धमकाकर रुपये वसूलने का आरोप है। इनके जनता से खराब व्यवहार के मामले में विधायक ने एसएसपी को पत्र लिखकर शिकायत की है। चर्चा इस बात की है कि इसी प्रकरण पर शहर विधायक रितेश गुप्ता की एसएसपी बबलू कुमार ने अनबन हो गयी। विधायक ने शासन तक मामले की जानकारी दे दी और पहली सूची में बबलू कुमार शामिल हो गए।
विधायक से मनमुटाव के शिकार हो गए बड़े कप्तान
मुरादाबाद। राज्य सरकार ने गुरुवार की देर रात नौ जिलों के कप्तान समेत 14 आईपीएस अधिकारी बदल दिए। बलरामपुर के एसपी हेमंत कुटियाल को यहां का एसएसपी बनाकर भेजा गया है। जबकि एसएसपी रहे बबलू कुमार प्रतीक्षा सूची में हैं।
नए एसएसपी देहादून निवासी हेमंत कुटियाल 2011 बैच के आईपीएस हैं। इससे पहले वह बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। उन्होंने पटियाला की इंजीनयरिंग यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल ट्रेड में बीटेक की पढ़ाई की है। कुटियाल की गिनती सख्त अफसरों में की जाती है। उनके पिता अमित कुटियाल पीसीएस अधिकारी थे। एसएसपी हेमंत कुटियाल सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते थे, मगर मौका मिलने पर वह पुलिस सेवा में आ गए।
ये भी पढ़ें:- मेरठ के नगर आयुक्त मनीष बंसल बने संभल के नए डीएम
