बहराइच: पीएचसी पर लगा मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला, सेहत जांचने के बाद बांटी दवा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। चिकत्सकों की टीम ने अस्पताल पहुंचे मरीजों की जांच की। सभी को दवाइयां वितरित की। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह 10 बजे से …

बहराइच। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। चिकत्सकों की टीम ने अस्पताल पहुंचे मरीजों की जांच की। सभी को दवाइयां वितरित की।

जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह 10 बजे से डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की सेहत जांची। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 46 पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगा। बलहा के अमवा हुसैनपुर पीएचसी, सुजौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमवापुर में शिविर लगा।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उर्रा में डॉक्टर अरविंद कटियार, डॉक्टर हीरालाल कुशवाहा, डॉक्टर विनोद कुमार, आयुर्वेद के डॉक्टर अरविंद, सीएचओ राखी वर्मा, फार्मासिस्ट मोहम्मद एजाज की टीम ने मरीजों की जांच की। जांच के बाद मरीजों को परामर्श के साथ दवा दी गई। इस दौरान पीएचसी पर ग्रामीण मौजूद रहे।

पढ़ें-गोरखपुर: सीएम ने मण्डलीय समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दी नसीहत, कहा- अपराधियों से शक्ति से निपटा जाये

संबंधित समाचार