पीलीभीत: अपने ही ट्रैक्टर से कुचलकर किसान की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। अपने ही ट्रैक्टर से कुचलकर किसान की मौत हो गई। अचानक ट्रैक्टर चला और दीवार तोड़ता हुआ चारपाई पर सो रहे किसान पर चढ़ गया। बरेली ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया …

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। अपने ही ट्रैक्टर से कुचलकर किसान की मौत हो गई। अचानक ट्रैक्टर चला और दीवार तोड़ता हुआ चारपाई पर सो रहे किसान पर चढ़ गया। बरेली ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। अचानक ट्रैक्टर कैसे चला, इसे लेकर कोई जवाब नहीं दे सका। परिवार में हादसे के बाद चीख पुकार मची रही।

गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मिलक निवासी 60 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र चेतराम खेती करते थे। रविवार रात को वह चीनी मिल में गन्ना उतारकर घर आए थे। ट्रैक्टर खड़ा करने के बाद वह बाहर रखी चारपाई पर ही सो गए। रात करीब 11 बजे अचानक ट्रैक्टर चलने लगा और दीवार तोड़ता हुआ चारपाई पर सो रहे किसान पर चढ़ गया। चीखने की आवाज सुनकर भीतर कमरे में सो रहे परिवार के अन्य सदस्य बाहर निकले। घायल को इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

गजरौला पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। उसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। हादसे के बाद परिवार वालों का रोकर बुरा हाल रहा। वहीं, ट्रैक्टर के अचानक चलने को लेकर मामला संदेहास्पद बना रहा। इसे लेकर कोई सही जानकारी नहीं दे सका।

इसे भी पढ़ें-

पीलीभीत: एक्शन में आए डीएम, तीन सचिवों पर कराई एफआईआर

 

संबंधित समाचार