लखनऊ: पीजीआई की नर्सों की मांग नहीं हुई पूरी, आंदोलन की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। एसजीपीजीआई में तैनात नर्सों में एक बार फिर आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जल्द ही यह आक्रोश आंदोलन का रूप ले सकता है। आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर आज एक बैठक भी नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ नर्सों ने की है। दरअसल,बीते कुछ महीने पहले नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर …

लखनऊ। एसजीपीजीआई में तैनात नर्सों में एक बार फिर आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जल्द ही यह आक्रोश आंदोलन का रूप ले सकता है। आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने को लेकर आज एक बैठक भी नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ नर्सों ने की है। दरअसल,बीते कुछ महीने पहले नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले पीजीआई की नर्सेज ने भूख हड़ताल कर धरना प्रदर्शन किया था।

नर्सों द्वारा किया गया यह धरना प्रदर्शन कैडर पुनर्गठन समेत अन्य मांगों को लेकर था,लेकिन शासन की तरफ से मिले आश्वासन के बाद नर्सों ने प्रदर्शन बंद कर दिया था। लेकिन एसजीपीजीआई के नर्सों की मांग अभी तक पूरी नहीं हुयी है। जिसके चलते आक्रोशित नर्सों ने एक बार फिर आन्दोलन की तैयारी शुरू कर दी है। मांगो को लेकर नर्सें कई बार प्रदर्शन कर चुकी हैं। लेकिन मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुये नर्सेज द्वारा कई बार प्रदर्शन रोका गया है। लेकिन इस बार नर्सेज आरपार की लड़ाई का मन बना चुकी हैं।

नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला ने बताया कि कैडर पुनर्गठन की मांग को लेकर लगातार हमलोग शासन से अपील कर रहे हैं, लेकिन शासन की तरफ जानबूझ कर मामला लटकाया जाता है। जिसकी वजह से नर्सिंग स्टाफ एसिसिएशन आगे के आदोंलन की तैयारी करने पर मजबूर हैं। बैठक के दौरान महामंत्री सुजान सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व नर्सेज मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें:-एसजीपीजीआई में आरक्षण की अनदेखी पर एससी आयोग सख्त, निदेशक को किया तलब

संबंधित समाचार