मुरादाबाद : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लक्ष्य दस फीसदी बढ़ा, 97, 552 पात्र गर्भवती दायरे में

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले इस प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में पात्र गर्भवती महिलाओं की संख्या बढ़कर 97, 552 हो गई है। अब पहले के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभान्वित किया जाना है। योजना में पहली बार गर्भवती महिलाओं को पोषणयुक्त आहार के लिए पांच हजार रुपये तीन किश्त …

मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले इस प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में पात्र गर्भवती महिलाओं की संख्या बढ़कर 97, 552 हो गई है। अब पहले के मुकाबले 10 प्रतिशत अधिक महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभान्वित किया जाना है। योजना में पहली बार गर्भवती महिलाओं को पोषणयुक्त आहार के लिए पांच हजार रुपये तीन किश्त में दिए जाते हैं।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जिला कार्यक्रम समन्वयक दीप्ति यादव ने बताया कि हर साल सरकार लक्ष्य में दस फीसदी की बढ़ोतरी करती है। अभी तक जिले में 87,301 महिलाओं को योजना का लाभ दिलाने का लक्ष्य निर्धारित था। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाएं योजना के लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकती हैं। योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड, बैंक की पास बुक व पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लेकर जरूर जाएं।

730 दिन के अंदर भरे तीसरी किश्त के लिए फॉर्म

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की तीसरी किश्त का लाभ अब 730 दिन के भीतर ही दिया जाएगा। अगर कोई गर्भवती महिला इससे देर करती है तो वह योजना के लिए पात्र नहीं होगी। पोर्टल पर से खुद ही उसका नाम हट जाएगा। योजना की जिला समन्वयक ने बताया कि गर्भावस्था के समय ही योजना के लाभ के लिए पहली किश्त का फॉर्म भरवा लिया जाता है। इसके बाद बच्चे के साढ़े तीन महीने का होने तक टीकाकरण पूरा कराने पर तीसरी किश्त का फॉर्म भरकर देना होगा।

41वीं रैंक पर आया मुरादाबाद

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ देने के मामले में मुरादाबाद जनपद प्रदेश में 41वीं रैंक पर आ गया है। इससे पहले मुरादाबाद काफी पिछड़ रहा था। लेकिन अब लगातार जिले की रैंक में सुधार हो रहा है।

ये भी पढ़ें:- दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने शेयर की फिल्म ‘देवर’ की अपनी खूबसूरत याद, फैंस ने किया रिएक्ट

संबंधित समाचार