रायबरेली: ग्रामीण बेटियों को NTPC देगी हौसला और उड़ान भरने के लिए असमान
रायबरेली। गांव की अभाव भरी जिंदगी मे अपने सपनों को दिशा देने को जड्डों जेहाद मे लगी बालिकाओ के उम्मीदों को एनटीपीसी ने न सिर्फ पंख देने जा रही है ,अपितु मजबूत जमीन तैयार करके उनको उड़ान भरने का हौसला भी देने जी तैयारी में है | एनटीपीसी ऊंचाहार ने क्षेत्र के आसपास के परिषदीय …
रायबरेली। गांव की अभाव भरी जिंदगी मे अपने सपनों को दिशा देने को जड्डों जेहाद मे लगी बालिकाओ के उम्मीदों को एनटीपीसी ने न सिर्फ पंख देने जा रही है ,अपितु मजबूत जमीन तैयार करके उनको उड़ान भरने का हौसला भी देने जी तैयारी में है |
एनटीपीसी ऊंचाहार ने क्षेत्र के आसपास के परिषदीय स्कूलों से ऐसी बेटियों का चयन किया है , जिनमे आगे बढ़ने जा जज्बा है और दुश्वारियों को मात देकर लक्ष्य को हासिल करने का सपना संजोए है । विभिन्न स्कूलों से कुल 124 बालिकाओं का चयन एनटीपीसी की टीम ने किया है ।
मंजिल को हासिल कर सकती है
एनटीपीसी बालिका सशक्तिकरण मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रो के अभाव ग्रस्त माहौल की किशोरियों का चयन करके उनके रहस सहन और जीवन के हर स्तर मे सुधार के लिए दक्ष करने जा रही है, साथ ही बौद्धिक स्तर पर भी गाँव की किशोरियों को इस प्रकार से प्रशिक्षित किया जाएगा कि वह अपने भावी जीवन की दिशा तय करके मंजिल को हासिल कर सकती है |
इस अभियान के तहत ऊंचाहार के करीब पाँच दर्जन गांवो से कुल 124किशोरियों का चयन किया गया है | इन किशोरियों के लिए देश के विभिन्न भाग से प्रशिक्षित महिलाओ की टीम आ रही है | एक महीने तक किशोरियों को रात दिन एनटीपीसी परिसर मे रखा जायेगा , जहां उन्हे रहन सहन के तौर तरीको , जीवन जीने की कला , पढ़ाई के तौर तरीको के साथ साथ रोजगार के लिए दिशा का चयन के लिए दक्ष किया जाएगा |
इन किशोरियों का चयन होने के बाद उनके स्वास्थ के परीक्षण का काम पूरा हो चुका है । इनके प्रशिक्षण का कार्य मई महीने में ही शुरू होने जा रहा है । एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि बालिका शिक्षा और नारी सशक्तिकरण की दिशा में यह एक बेहतर पहल है। एनटीपीसी का हमेशा यह प्रयास रहा है कि आसपास के क्षेत्र का हर स्तर पर उत्थान हो , इसके लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है ।
पढ़ें-बहराइच: खाने को लेकर बारातियों और घरातियों में जमकर हुई मारपीट, युवती गंभीर
