बहराइच: सम्पूर्ण समाधान दिवस से गैरहाजिर रहे एक्सईएन का डीएम ने रोका वेतन
बहराइच। जिले के नानपारा तहसील में शनिवार को आयोजित तहसील दिवस से जल निगम के एक्सईएन नदारद रहे। जिस पर उनका वेतन रोक दिया गया है। नानपारा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनवाई शुरू हुई। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि बैठक में …
बहराइच। जिले के नानपारा तहसील में शनिवार को आयोजित तहसील दिवस से जल निगम के एक्सईएन नदारद रहे। जिस पर उनका वेतन रोक दिया गया है। नानपारा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनवाई शुरू हुई।
जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि बैठक में बिना सूचना के जल निगम के एक्सईएन सौरभ सुमन गैर हाजिर रहे। इस पर जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने कहा कि खुली बैठक में बिना सूचना के जो भी कर्मचारी अनुपस्थित रहेगा। उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉक्टर जेबी यादव, कोतवाल भानु प्रताप सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अन्य कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: वकीलों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया बहिष्कार, DM-CRO को सौंपी जांच
