बरेली: बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से तीन दिन में वसूला 17.64 लाख का जुर्माना
अमृत विचार, बरेली। ट्रेनों में अनियमित और बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने के लिए रेल प्रशासन सख्ती के साथ ट्रेनों में चेकिंग अभियान चला रहा है। चेकिंग के दौरान तीन दिन में ही बरेली जंक्शन के टिकट चेकिंग स्टाफ ने 3018 मामलों …
अमृत विचार, बरेली। ट्रेनों में अनियमित और बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने के लिए रेल प्रशासन सख्ती के साथ ट्रेनों में चेकिंग अभियान चला रहा है। चेकिंग के दौरान तीन दिन में ही बरेली जंक्शन के टिकट चेकिंग स्टाफ ने 3018 मामलों में कार्रवाई करते हुए लगभग 17.64 लाख का जुर्माना बिना टिकट यात्रा करने वालों से वसूला है। गुरुवार को 1123 यात्रियों से 609490 रुपये, शुक्रवार को 1009 यात्रियों से 606315 रुपये और शनिवार को 886 यात्रियों से 548985 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: समर सीजन में ट्रेनों की लेटलतीफी ने किरकिरा किया सफर
