कायाकल्प के निर्धारित मानकों से आच्छादित हों चयनित स्कूल : डीएम
अयोध्या। डीएम नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा वं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने जनपद में संचालित समस्त 1794 परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प योजनान्तर्गत सभी 19 मूलभूत सुविधाओं के तहत संतृप्तीकरण के निर्देश दिए हैं। डीएम ने जिन परिषदीय विद्यालयों में रैम्प व रेलिंग नही है वहां …
अयोध्या। डीएम नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा वं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने जनपद में संचालित समस्त 1794 परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प योजनान्तर्गत सभी 19 मूलभूत सुविधाओं के तहत संतृप्तीकरण के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने जिन परिषदीय विद्यालयों में रैम्प व रेलिंग नही है वहां 10 दिवस में रैम्प व रेलिंग बनवाने की समय सीमा निर्धारित की।विद्यालयों में कम्पोजिट ग्रांट का बेहतर ढंग से उपयोग के निर्देश दिए। सभी एबीएसए को विद्यालयों में आए फर्नीचर्स को मरम्मत कराने व जिन विद्यालयों में फर्नीचर नही है वहां फर्नीचर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कहा।
स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रदेश स्तर से जनपद के लिए निर्धारित 46217 नवीन नामांकन लक्ष्य के सापेक्ष आपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की। स्कूल वार योजना बना कर एबीएसए, प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकों/शिक्षामित्रों की जिम्मेदारी तय करते हुए नामांकन में आपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे।
