आगरा: अंजुमन होटल के सामने चलते लोडिंग ऑटो में लगी आग, हाईवे पर मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। बुधवार सुबह करीब साढे़ 11 बजे अंजुमन होटल के सामने आगरा-दिल्ली हाईवे के सामने सड़क पर दौड़ते टाटा मैजिक में आग लग गई। पीछे से आ रहे बाइक सवार ने आटो चालक को बताया। ऑटो से आग की लपटें उठती देख ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग बुझाने के लिए अंजुमन होटल से …

आगरा। बुधवार सुबह करीब साढे़ 11 बजे अंजुमन होटल के सामने आगरा-दिल्ली हाईवे के सामने सड़क पर दौड़ते टाटा मैजिक में आग लग गई। पीछे से आ रहे बाइक सवार ने आटो चालक को बताया। ऑटो से आग की लपटें उठती देख ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।

आग बुझाने के लिए अंजुमन होटल से आग बुझाने के लिए लगे पाइप को लाया गया और ऑटो पर पानी डाला गया। इसी बीच सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आ गई। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ऑटो जल चुका था।

हाईवे पर ऑटो में आग लगने पर भीड़ लग गई। लोग वाहन रोककर खड़े हो गए। दूसरी साइड के लोग वाहन रोककर रेलिंग पर चढ़कर वीडियो बनाने लगे। करीब 20 मिनट तक एक साइड का ट्रैफिक थम गया। आग बुझने के बाद ट्रैफिक सुचारू हुआ।

पढ़ें- महाराष्ट्र : अंबरनाथ में रसायन फैक्ट्री में आग लगी, कोई हताहत नहीं

संबंधित समाचार