बिजनौर: डीएम के निर्देश पर पांच अवैध नर्सिंग होम सील
बिजनौर/धामपुर, अमृत विचार। समाधान दिवस में शिकायत के बाद डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम विजय वर्धन तोमर के नेतृत्व में नोडल अफसर क्वैक्स ने क्षेत्र में निजी नर्सिंग होम व अस्पतालों में छापे मारे। टीम की कार्रवाई से कुछ नर्सिंग होम संचालक भाग गए, जबकि मानक के विपरीत मिलने पर पांच नर्सिंग होम …
बिजनौर/धामपुर, अमृत विचार। समाधान दिवस में शिकायत के बाद डीएम उमेश मिश्रा के निर्देश पर एसडीएम विजय वर्धन तोमर के नेतृत्व में नोडल अफसर क्वैक्स ने क्षेत्र में निजी नर्सिंग होम व अस्पतालों में छापे मारे। टीम की कार्रवाई से कुछ नर्सिंग होम संचालक भाग गए, जबकि मानक के विपरीत मिलने पर पांच नर्सिंग होम सील कर दिए गए।
समाधान दिवस में डीएम के समक्ष क्षेत्र के कुछ लोगों ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि धामपुर क्षेत्र में बड़े स्तर पर अवैध रूप से नर्सिंग होम व अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है। शिकायतों का संज्ञान लेते हुए डीएम ने एसडीएम विजय वर्धन तोमर व सीएमओ विजय कुमार गोयल को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम और नोडल अफसर क्वैक्स डॉ. देवीदास ने टीम के सदस्यों राजकुमार सक्सेना, विजयपाल व पुलिस बल के साथ क्षेत्र में छापे मार दिए।
इस दौरान टीम ने रेलवे क्रॉसिंग रोड पर स्थित अर्चना नर्सिंग होम, चंदन हॉस्पिटल, रौनक नर्सिंग होम, परिधि नर्सिंग होम जैतरा, अदन नर्सिंग होम नगीना रोड धामपुर को मानक के विपरीत मिलने पर सील कर दिया। टीम ने प्रयास मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है, जबकि कुछ अन्य नर्सिंग होम संचालक कार्रवाई की सूचना पर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: शहर की सड़कों पर तलवारें तानकर निकलीं 500 वीरांगनाएं
