अयोध्या: पीएम आवास के गलत आवंटन की जांच में फंसे 3 सचिव
अमृत विचार/अयोध्या। विकास खंड की ग्राम पंचायत गरौली में प्रधानमंत्री आवास में शिकायत के पश्चात की गई जांच में गड़बड़ी उजागर हुई है। जांच में तीन लाभार्थियों को गलत तरीके से आवास से लाभान्वित किया गया है। तीन सदस्यीय टीम की जांच में तीन ग्राम पंचायत सचिव कार्रवाई की जद में आ रहे हैं। जांच …
अमृत विचार/अयोध्या। विकास खंड की ग्राम पंचायत गरौली में प्रधानमंत्री आवास में शिकायत के पश्चात की गई जांच में गड़बड़ी उजागर हुई है। जांच में तीन लाभार्थियों को गलत तरीके से आवास से लाभान्वित किया गया है। तीन सदस्यीय टीम की जांच में तीन ग्राम पंचायत सचिव कार्रवाई की जद में आ रहे हैं। जांच रिपोर्ट कार्रवाई के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए को खंड विकास अधिकारी ने भेज दिया है।
ग्राम पंचायत निवासी सुधीर तिवारी ने शिकायत की थी कि गांव के श्यामलाल पुत्र देवराज के नाम पर आवास का लाभ दूसरे को दे दिया गया है, जबकि नीलू पत्नी राजकुमार बीपीएल सूची में अनुसूचित जाति का नाम है और आवास सामान्य वर्ग के लोग को दे दिया गया। इस शिकायत की जांच खंड विकास अधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम से कराई तो हकीकत उभर कर सामने आई।
बीडीओ के मुताबिक जांच में पाया गया श्यामलाल पुत्र देवराज की आईडी यूपी 3425006 है, जबकी श्यामलाल पुत्र सुखराज का बैंक खाता फीड कराकर आवास का लाभ दे दिया गया है। इसी तरह नीलू पत्नी राजकुमार बीपीएल सूची में संख्या 5763 पर अनुसूचित जाति का नाम दर्ज है, जबकि उसे आवास न देकर उसके नाम से नीलू पत्नी राजकुमार सामान्य वर्ग को लाभान्वित किया गया है।
इसके अलावा इसी ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक सुरेश कुमार पुत्र गयाप्रसाद ने दूसरे की आईडी नीरज पुत्र सुरेश के नाम थी। उसके आवास का लाभ ले लिया था। जाचोपरांत मामला सही पाए जाने पर रोजगार सेवक ने आवास के पैसे सहित मनरेगा योजना के तहत ली गई मजदूरी का पैसा विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए वापस कर दिया है। खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार जायसवाल ने इसकी पुष्टि की है।
पढ़ें-गोरखपुर: मानबेला में सीएम योगी ने किया पीएम आवास के तहत बने 1500 मकानों का लोकार्पण
