रबर स्टैंप नेता बहुत हैं, लेकिन राष्ट्रपति पद के लिए शरद पवार बेहतर : संजय राउत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार, अयोध्या। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि रबर स्टैंप चाहिए तो बहुत से नेता हैं देश में, लेकिन राष्ट्रपति पद के लिए एनसीपी नेता शरद पवार से अनुभवी नेता कोई नहीं है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के शरद पवार की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि 15 जून को दिल्ली …

अमृत विचार, अयोध्या। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि रबर स्टैंप चाहिए तो बहुत से नेता हैं देश में, लेकिन राष्ट्रपति पद के लिए एनसीपी नेता शरद पवार से अनुभवी नेता कोई नहीं है। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के शरद पवार की मुलाकात पर उन्होंने कहा कि 15 जून को दिल्ली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गैर भाजपा शासित प्रदेशों के नेताओं को बैठक बुलाई है, जिसमें शिवसेना के नेता भी मौजूद रहेंगे। बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रपति पद के लिए प्रत्याशी का चुनाव होगा।

उन्होंने कहा कि शरद पवार को राष्ट्रपति पद के लिए सर्वसम्मति से चुना जा सकता है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर संजय राउत ने कहा कि सिर्फ कांग्रेस को ही नहीं सभी विपक्षी दलों को हमलावर होना चाहिए। जो राजनीतिक दल या नेता सच पूछने की हिम्मत करते हैं या सवाल करते हैं उनके खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी माध्यम से उत्पीड़न होता है।

जो देश के लिए ठीक नहीं है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को नौकरी देने की घोषणा पर धन्यवाद करते हुए तंज भी कसा। कहा, पहले भी दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था।

आदित्य ठाकरे आज करेंगे रामलला के दर्शन

संजय राउत ने बताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे बुधवार को अयोध्या दौरे पर रहेंगे। वह लगभग 2 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। सीधे रामनगर स्थित इस्कान मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन करेंगे। वहां भोजन करने के बाद देवकाली स्थित एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

4:30 पर हनुमानगढ़ी व 5 बजे रामलला का दर्शन करने के बाद 6:45 पर सरयू मइया की आरती करेंगे। तकरीबन 7:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

पढ़ें-चिली के राष्ट्रपति पद के चुनाव में दक्षिणपंथी सांसद और पूर्व छात्र नेता के बीच होगा मुकाबला

संबंधित समाचार