बरेली: कीटनाशक, यूरिया के छिड़काव से होगी गन्ने की अच्छी पैदावार
बरेली, अमृत विचार। गन्ने की अच्छी पैदावार के लिए किसान फसल में कीटनाशक और यूरिया का छिड़काव करें। पेड़ी गन्ने की फसल को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारियों ने किसानों को सुझाव देने शुरू कर दिए हैं। विभाग ने 10 जून से पेड़ी प्रबंध के तहत 1773 हेक्टेयर फसल पर कीटनाशक का छिड़काव किया जा …
बरेली, अमृत विचार। गन्ने की अच्छी पैदावार के लिए किसान फसल में कीटनाशक और यूरिया का छिड़काव करें। पेड़ी गन्ने की फसल को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारियों ने किसानों को सुझाव देने शुरू कर दिए हैं। विभाग ने 10 जून से पेड़ी प्रबंध के तहत 1773 हेक्टेयर फसल पर कीटनाशक का छिड़काव किया जा चुका है। जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह के अनुसार यूरिया, कीटनाशक व जिंक का एक बार स्प्रे करने से फसल की बढ़वार अच्छी होगी।
पेड़ी फसल की इन कीटों से ऐसे करें बचाव
इस समय पेड़ी फसल में मुख्य रूप से ब्लैक बग, थ्रिप्स व शूट बोरर जैसे कीट पाये जाने लगे हैं। फसल को इनसे बचाने के लिए प्रति एकड़ के लिए पांच किग्रा. यूरिया, एक किलो जिंक सल्फेट 400 मिली. इंडो हाइपर ढाई लीटर पानी में घोलकर फसल पर छिड़काव करना चाहिए।
गन्ने की खेती का बढ़ा रकबा
क्षेत्र के किसानों का गन्ने की फसल के प्रति अधिक रुझान है। दरअसल, गन्ने पर ओलावृष्टी आदि का प्रभाव न के बराबर पड़ता है। मंडल में इस बार 6.4 फीसद गन्ने का रकबा बढ़ा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: पांच लोगों से करा दिया पत्नी का सामूहिक दुष्कर्म
