बरेली: 1859 गांवों का ड्रोन से सर्वे कराकर तैयार होगी घरौनी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना में जनपद के 1859 गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों का ड्रोन से सर्वे कराकर यहां रहने वाले लोगों की संपत्ति की घरौनी तैयार कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार को संजय कम्युनिटी हाल में ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) तैयार करने के …

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना में जनपद के 1859 गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों का ड्रोन से सर्वे कराकर यहां रहने वाले लोगों की संपत्ति की घरौनी तैयार कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। गुरुवार को संजय कम्युनिटी हाल में ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनी) तैयार करने के संबंध में तहसील नवाबगंज को छोड़कर बहेड़ी, मीरगंज, फरीदपुर, आंवला, मीरगंज और सदर तहसील के लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, रजिस्ट्रार कानूनगो, नायब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम को प्रशिक्षण दिया गया।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन वीके सिंह, फरीदपुर एसडीएम अजय उपाध्याय और तहसीलदार नवाबगंज गौतम सिंह ने सर्वे कराकर घरौनी तैयार करने के प्रत्येक बिंदु को विस्तार से बताया। कार्यशाला में ड्रोन सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ होने से पूर्व गांवों की आबादी के सीमांकन, चूना मार्किंग और प्रपत्र-5 की फीडिंग आदि के संबंध में व्यावहारिक जानकारी दी गई।

एडीएम प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि शासन/राजस्व परिषद के निर्देश के अनुसार सर्वे समय पर और त्रुटिहीन पूरा करें। कार्यशाला में एसडीएम मीरगंज वेद प्रकाश मिश्र, तहसीलदार रश्मि कुमारी, तहसीलदार विनोद कुमार, तहसीलदार रामदयाल वर्मा, तहसीलदार रामनयन सिंह, नायब तहसीलदार लकी सिंह, अनुजा अत्री आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: शिक्षा विभाग हुआ सख्त, रसोइयों के आभूषण पहनकर भोजन बनाने पर रोक

संबंधित समाचार