मुरादाबाद : विद्युत विभाग में अवर अभियंता बने विशाल राठौर, विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान ने दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले के ईलर रसूलाबाद निवासी विशाल राठौर पुत्र राजपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में अवर अभियंता (जे.ई.) पद पर चयनित होने में सफलता हासिल की है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही संविलियन विद्यालय ईलर रसूलाबाद से की है। सामान्य परिवार के विशाल के उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन यूपीपीसीएल …

मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले के ईलर रसूलाबाद निवासी विशाल राठौर पुत्र राजपाल सिंह ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में अवर अभियंता (जे.ई.) पद पर चयनित होने में सफलता हासिल की है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही संविलियन विद्यालय ईलर रसूलाबाद से की है। सामान्य परिवार के विशाल के उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन यूपीपीसीएल के साथ ही पावरग्रिड भारत सरकार में जेई पद पर भी सफल हुए हैं।

2014 में हाईस्कूल करने के बाद इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा करने के बाद 2017 से लगातार बिना किसी कोचिंग के घर पर ही रह कर उन्होंने तैयारी की। कई बार असफल होने के बाद उन्होंने एक साथ दो विभागों में जेई के पद पर चयनित होने में सफलता हासिल की है।

विशाल राठौर की इस उपलब्धि पर संविलियन विद्यालय ईलर रसूलाबाद की प्रधानाध्यापिका मधु सक्सेना ने बधाई दी है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान आदि ने भी सफलता पर बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : सोनकपुर पुल निर्माण में सुस्ती पर प्रभारी मंत्री ने जताई नाराजगी, नोडल अधिकारी को ठहराया जिम्मेदार

संबंधित समाचार