बरेली: व्यापार मंडल ने कहा, शिव मंदिरों तक पहुंचने वाले मार्ग को दुरुस्त कराएं
अमृत विचार, बरेली। प्रमुख शिव मंदिरों के आसपास सफाई और मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग को गड्ढामुक्त करने के मंडलायुक्त के निर्देश के बाद प्रशासन और नगर निगम इसे अमलीजामा पहनाने में लगा है। अब व्यापार मंडल ने भी अपने सर्वे में उन्हीं बातों को शामिल करते हुए डीएम को पत्र भेजा है। व्यापार मंडल …
अमृत विचार, बरेली। प्रमुख शिव मंदिरों के आसपास सफाई और मंदिर तक पहुंचने वाले मार्ग को गड्ढामुक्त करने के मंडलायुक्त के निर्देश के बाद प्रशासन और नगर निगम इसे अमलीजामा पहनाने में लगा है। अब व्यापार मंडल ने भी अपने सर्वे में उन्हीं बातों को शामिल करते हुए डीएम को पत्र भेजा है। व्यापार मंडल के पत्र में कहा गया है कि सड़क से मंदिरों तक मार्गों में अनेकों गड्ढे हैं, सड़के टूटी हुई हैं तथा नालियों में कूड़ा है। कहीं-कहीं जलभराव की भी समस्या है। इनको अविलंब ठीक कराया जाना चाहिए।
संगठन के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बदायूं रोड व लाल फटक से चौबारी तक सड़क अत्यंत जर्जर है, जिससे कांवरियों को आने जाने में बहुत कठिनाई उठानी पड़ेगी। फरीदपुर में फरीदपुर- भुता मार्ग पर पहलउ नाथ मंदिर वाला रास्ता भी बहुत जीर्णशीर्ण स्थिति में है। इस मार्ग की मरम्मत की आवश्यकता है। सभी मार्गों पर पथ प्रकाश और सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए।उन्होंने कहा कि प्रत्येक सोमवार कांवर वाले मार्ग पर जल के टैंकर तथा चलित शौचालय लगाए जाने चाहिए।
ये भी पढ़ें- बरेली: 11 जुलाई से हाेंगी विधि की प्रयोगात्मक परीक्षाएं
