हरदोई : नूपुर शर्मा पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले दो गिरफ्तार, माहौल बिगाड़ने की हुई थी कोशिश
पाली/ हरदोई, अमृत विचार। बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर की गई आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में दर्ज मुकदमों से संबंधित दो अभियुक्तों को पाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसके बाद कस्बे का माहौल बिगड़ते-बिगड़ते बचा था। बीते माह की 9 तारीख …
पाली/ हरदोई, अमृत विचार। बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर की गई आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में दर्ज मुकदमों से संबंधित दो अभियुक्तों को पाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट की थी, जिसके बाद कस्बे का माहौल बिगड़ते-बिगड़ते बचा था।
बीते माह की 9 तारीख को भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर दो युवकों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी, जिसके बाद सैकड़ों की तादात में लोग पाली थाने पहुंचे थे और उन्होंने इसको लेकर ऐतराज जताया था। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।
पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त कौल ने बताया कि भड़काऊ पोस्ट के अलग-अलग 2 मुकदमों से संबंधित मलिक अजरुदीन नियाजी निवासी कस्बा पाली व आशुतोष कटियार निवासी ग्राम पांडेयपुर को सोमवार सुबह को पाली कस्बे से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ पोस्ट करके माहौल को खराब करने का प्रयास किया था, जिसके बाद से दोनों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर द्वारा सोमवार को मिली सूचना के आधार पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय नारायण शुक्ला ने हमराह पुलिसकर्मियों के साथ पाली कस्बे से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिय।
यह भी पढ़ें –लखीमपुर-खीरी: नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने पर जान से मारने की मिली धमकी, रिपोर्ट दर्ज
