बरेली: निवेश मित्र पर रजिस्ट्रेशन कराएं व्यापारी, इन सुविधाओं का मिलेगा लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। ज्यादा से ज्यादा दुकानदार निवेश मित्र पोर्टल पर जाकर अपने दुकान व प्रतिष्ठान का पंजीकरण कराएं ताकि सुविधाओं का लाभ मिल सके। व्यापारी अपनी समस्याएं बताएं उनका निदान कराया जाएगा। यह बात उपश्रमायुक्त दिव्य प्रताप सिंह ने कही। जिलाधिकारी के निर्देश पर व्यापारियों को दुकानों के पंजीयन एवं उससे संबंधित जानकारी से व्यापारियों को …

बरेली, अमृत विचार। ज्यादा से ज्यादा दुकानदार निवेश मित्र पोर्टल पर जाकर अपने दुकान व प्रतिष्ठान का पंजीकरण कराएं ताकि सुविधाओं का लाभ मिल सके। व्यापारी अपनी समस्याएं बताएं उनका निदान कराया जाएगा। यह बात उपश्रमायुक्त दिव्य प्रताप सिंह ने कही। जिलाधिकारी के निर्देश पर व्यापारियों को दुकानों के पंजीयन एवं उससे संबंधित जानकारी से व्यापारियों को अवगत कराने के लिए बुलाई गई बैठक में उपश्रमायुक्त ने व्यापारियों को बताया कि अब हर पांच साल बाद पंजीकरण के नियम को खत्म कर दिया गया है। अब केवल एक बार ही दुकान का पंजीकरण कराना होगा।

बैठक में इस बात की भी चर्चा हुई कि व्यापारियों के पंजीकरण किस प्रकार हो एवं सरकार द्वारा दुकानों पर कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए 8 योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। 14 साल से ऊपर की उम्र एवं 18 साल से कम वाले युवा किशोर किस प्रकार बाजार में काम कर सकते हैं। इसके बारे में विस्तार से चर्चा की गई । बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल ,महामंत्री सुदेश अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, राष्ट्र जागरण व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र रस्तोगी आदि पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: 10वीं और 12वीं के छात्रों का 5 अगस्त तक होगा प्रवेश, 10 अगस्त के बाद देना होगा विलंब शुल्क

 

 

संबंधित समाचार