हरदोई: सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा सुनासीर नाथ मंदिर का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, दिये यह निर्देश
हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम सुनासी थाना मल्लवा स्थित बाबा सुनासीर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया गया तथा मंदिर परिसर में प्रशासन व पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था को बारीकी से देखा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में साफ सफाई का ख्याल रखे आम …
हरदोई। जिलाधिकारी अविनाश कुमार व पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम सुनासी थाना मल्लवा स्थित बाबा सुनासीर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया गया तथा मंदिर परिसर में प्रशासन व पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था को बारीकी से देखा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मंदिर परिसर में साफ सफाई का ख्याल रखे आम जन को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
वहां उपस्थित भक्तजनों से संवाद करते हुए उनको आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा मंदिर में पूजन अर्चन भी किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिलग्राम राहुल कश्यप विश्वकर्मा ग्राम प्रधान प्रदीप यादव व अन्य लोग उपस्थित रहे सकाहा शिव मंदिर में उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन द्वारा भी निरीक्षण किया गया साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को देखा।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: डीआईजी रेलवे ने महादेवा मेला के दृष्टिगत बुढ़वल रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
