अयोध्या : जिला सहकारी बैंक में हुए गोलमाल पर गाज गिरना शुरू, मची खलबली

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। जिला सहकारी बैंक मैं हेराफेरी कर घाटे को मुनाफे में दिखाकर लाभ लेने के मामले की जांच में अब दोषियों पर गाज गिरना शुरू हो गई है। जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन सचिव को निलंबित कर दिया गया है। बताया जाता है कि इस पूरे मामले में अभी कई और बड़ों पर …

अयोध्या, अमृत विचार। जिला सहकारी बैंक मैं हेराफेरी कर घाटे को मुनाफे में दिखाकर लाभ लेने के मामले की जांच में अब दोषियों पर गाज गिरना शुरू हो गई है। जिला सहकारी बैंक के तत्कालीन सचिव को निलंबित कर दिया गया है। बताया जाता है कि इस पूरे मामले में अभी कई और बड़ों पर गाज गिरनी तय है। पूर्व सचिव के निलंबन को लेकर पूरे महकमें में खलबली मची हुई है।

सहकारी बैंक के महाप्रबंधक सुधांशु चौधरी द्वारा भेजे गए एक पत्र से पूर्व सेक्रेटरी विनय सिंह यादव को निलंबित किए जाने की पुष्टि हुई है। इस कार्रवाई के पीछे उनके कार्यकाल में सहकारी बैंक का घाटे में जाना बताया गया है। इसकी सूचना जिला सहकारी बैंक को भी भेजी गई है। पूर्व सेक्रेटरी के निलंबन को जिला सहकारी बैंक में चल रहे बड़े खेल से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार घाटे के पकड़ में आने के बाद जब जांच शुरू की गई तो बैंक को फायदे में दिखाकर कर्मचारियों को छठां वेतन दिए जाने की संस्तुति भी पाई गई। इसी को लेकर अन्य जिम्मेदार भी कार्रवाई के घेरे में आ गए हैं। 2 करोड़ 70 लाख रुपये से अधिक के घाटे के बाद विभिन्न मदों में शाह खर्ची का मामला भी सामने आ रहा है।

सूत्रों के अनुसार जांच टीम ने यहां से जो भी अभिलेख जुटाए हैं उनमें सहकारी बैंक के बड़े जिम्मेदारों की संलिप्तता भी चिह्नित की गई है। सुनियोजित तरीके से अंजाम दिए गए इस खेल में खरीद-फरोख्त और अन्य वित्तीय अनियमितता की भी आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर सहकारी बैंक कर्मियों और जिम्मेदारों में खासी खलबली मची हुई है। कई अधिकारी तो आफिस नहीं आ रहे हैं तो कुछ ने राजधानी में डेरा जमा रखा है।

यह भी पढ़ें –पीलीभीत: भाजपा सांसद वरुण गांधी ने नमामि गंगे को लेकर किया ट्वीट, कहा- 11 हजार करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों

संबंधित समाचार