लखनऊ : मानव तस्करों के लिए यूपी बन रहा पसंदीदा जगह….जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। इन दिनों मानव तस्करी करने वालों के लिए यूपी पसंदीदा क्षेत्र बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में मानव तस्करी की घटनाओं में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, नेपाल, बांग्लादेश समेत यूपी के विभिन्न जिलों से युवक-युवतियों और बच्चों को नौकरी दिलाने, पढ़ाई कराने आदि का झांसा देकर …

लखनऊ। इन दिनों मानव तस्करी करने वालों के लिए यूपी पसंदीदा क्षेत्र बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में मानव तस्करी की घटनाओं में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, नेपाल, बांग्लादेश समेत यूपी के विभिन्न जिलों से युवक-युवतियों और बच्चों को नौकरी दिलाने, पढ़ाई कराने आदि का झांसा देकर उत्तर प्रदेश तक लाया जा रहा है और बेच दिया जा रहा है।

वर्ष 2022 में लगभग तीन दर्जन बच्चे किये गये रेस्क्यू

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) से संबद्ध बचपन बचाओ आंदोलन के अनुसार वर्ष 2022 में यूपी में लगभग तीन दर्जन बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। बचपन बचाओ आंदोलन संस्था के प्रदेश समन्वयक सूर्य प्रताप मिश्रा ने बताया कि मानव तस्करी के लिए सबसे अधिक बिहार-झारखंड, नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, नेपाल और बांग्लादेश से लड़कियों और बच्चों को लाया जाता है। इसके बाद हरियाणा, पंजाब में बेच दिया जाता है। सबसे अधिक हरियाणा में खरीदी होती है।

वर्ष 2022 में प्रकाश में आए मानव तस्करी के बड़े मामले :-

  • 26 जुलाई : प्रयागराज में आरपीएफ ने महानंदा एक्सप्रेस से 21 बच्चों को रेस्क्यू करते हुए 04 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया।
  • 15 जुलाई : वाराणसी में आरपीएफ और जीआरपी ने तीन बच्चो को रेस्क्यू करते हुए 02 मानव तस्करों को किया गिरफ्तार।
  • 07 जुलाई : कैसरबाग बस अड्डे पर कुशीनगर से मानच तस्करी कर बरेली ले जाई जा रही बच्ची (13) को बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
  • 23 जून: चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग बच्ची के साथ महिला तस्कर को आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया।
  • 26 फरवरी : यूपी एसटीएफ ने चारबाग रेलवे स्टेशन से बांग्लादेशी युवक-युवतियों की तस्करी कर ले जा रहे शातिर रोहिंग्या तस्कर को गिरपुतार किया।
  • 16 फरवरी :सद्भावना एक्सप्रेस से चारबाग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और नाका पुलिस ने 02 नाबालिगों समेत तीन बच्चियों को ले जाते हुए 06 तस्करों को गिरफ्तार किया।
  • 11 फरवरी : कृष्णा नगर कोतवाली में मानव तस्करी गिरोह के सरगना मनीष प्रताप उर्फ मांगे नामक युवक को गिरफ्तार किया गया। बाद में पता चला कि वह मध्य प्रदेश समेत कई जगहों से नाबालिग-बालिग लड़कियों को पढ़ाने-नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाता था और दुष्कर्म करने के बाद जबरन देह व्यापार करवाता था।

जरा इनकी सुनें

इस सत्बन्ध में बचपन बचाओ के प्रदेश समन्वयक सूर्य प्रताप मिश्रा उत्तर प्रदेश में मानव तस्करी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पुलिस के सहयोग से हमारी संस्था ने वर्ष 2022 में लगभग तीन दर्जन से अधिक बच्चों को रेस्क्यू किया है। इन्हें पढ़ाने या नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाया गया था। अधिकांश बच्चे नाबालिग थे। मानव तस्करी के खिलाफ हमारी संस्था तत्परता से कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : मानव तस्करी गिरोह के चंगुल से आजाद हुई बच्ची…जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार