बरेली: मोहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस सतर्क, 416 जगह संवेदनशील

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। मोहर्रम को लेकर जोन की पुलिस सतर्क है। एडीजी ने सभी कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि वह मोहर्रम के दौरान संवेदनशील स्थानों पर नजर रखें, और यदि कोई विवाद है तो उसे पहले ही निपटा लें । इसके साथ ही जिलों को जोन और सेक्टर में बांटा गया है, साथ ही …

बरेली, अमृत विचार। मोहर्रम को लेकर जोन की पुलिस सतर्क है। एडीजी ने सभी कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि वह मोहर्रम के दौरान संवेदनशील स्थानों पर नजर रखें, और यदि कोई विवाद है तो उसे पहले ही निपटा लें । इसके साथ ही जिलों को जोन और सेक्टर में बांटा गया है, साथ ही पुलिस की क्यूआरटी (क्विक रेस्पांस टीम) टीमों को अलर्ट रखा गया है।

एडीजी राज कुमार ने बताया कि जोन में 416 संवेदनशील और हॉट स्पॉट को चयनित किया गया है। सभी हॉट स्पॉट जगहों के आसपास में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। बरेली में 60 संवेदनशील पॉइंट है। जिनमें 61 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। वहीं जिलों को 19 जोन और 59 सेक्टर में बांटा गया है। साथ ही 109 क्यूआरटी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं बदायूं में 10 हॉट स्पॉट हैं और वहां 53 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। पीलीभीत में 9 हॉट स्पॉट पर 13 सीसीटीवी, शाहजहांपुर में 9 हॉट स्पॉटों पर 28, मुरादाबाद में 117 हॉट स्पॉट पर 48, बिजनौर में 11 हॉट स्पॉट पर 10 जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ रामपुर, अमरोहा और संभल में भी हॉट स्पॉट को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वहीं जोन में 315 क्यूआरटी टीमों को तैनात किया गया है। किसी भी विवाद की स्थिति में यह टीमें तुरंत मौके पर पहुंचेंगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: कुतुबखाना में कॉस्मेटिक दुकानों पर छापा, लाखों का डुप्लीकेट माल बरामद

संबंधित समाचार