बहराइच : अर्थदंड के बदले सजा भुगत रहे सात बंदी हुए रिहा, लायंस क्लब ने जमा की फीस
बहराइच, अमृत विचार। जिला कारागार में लोक अदालत में जुर्म स्वीकार करने के बाद भी अर्थ दंड के अभाव में बंद सात कैदी रविवार को रिहा कर दिया गए। लायंस क्लब के सदस्यों ने सभी का अर्थ दंड जमा कर दिया। जिस पर सात बंदियों को जेल से छोड़ दिए गए। लायंस क्लब की टीम …
बहराइच, अमृत विचार। जिला कारागार में लोक अदालत में जुर्म स्वीकार करने के बाद भी अर्थ दंड के अभाव में बंद सात कैदी रविवार को रिहा कर दिया गए। लायंस क्लब के सदस्यों ने सभी का अर्थ दंड जमा कर दिया। जिस पर सात बंदियों को जेल से छोड़ दिए गए।
लायंस क्लब की टीम की ओर से रविवार को जेल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। लायंस क्लब के कमल शेखर गुप्ता, कुलदीप सिंह, मनीष साहू, डॉक्टर बीपी सिंह और मनोज चौरसिया की टीम ने महिला बंदियों और उनके बच्चों को खेल किट समेत अन्य सामग्री दी। जेल अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि अर्थ दंड के अभाव में जेल में रह रहे सात बंदियों का रूपया क्लब की ओर से जमा किया गया। अर्थदंड के बदले सजा भुगत रहे बंदियों का रूपया जमा होने पर उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया। इस मौके पर जेलर आनंद कुमार शुक्ला, डिप्टी जेलर शेषनाथ यादव, संजय अवस्थी, आशीष अग्रवाल समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें –हरदोई : दुलदुल और अग्गासी अलम के जुलूस में शामिल हुए हुसैनी
