अयोध्या : जैन मंदिर और मदरसे पर शान से लहराया तिरंगा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। सपा नेता हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में बुधवार को सोहावल विकासखंड क्षेत्र के ग्रामसभा रौनाही स्थित मदरसा अल जामिया अतुल इस्लामिया व जैन धर्म तीर्थ स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर घर-घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हुई। इसी के साथ लोगों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई। …

अयोध्या, अमृत विचार। सपा नेता हाजी फिरोज खान गब्बर के नेतृत्व में बुधवार को सोहावल विकासखंड क्षेत्र के ग्रामसभा रौनाही स्थित मदरसा अल जामिया अतुल इस्लामिया व जैन धर्म तीर्थ स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर घर-घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हुई। इसी के साथ लोगों से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई।

हाजी फिरोज खान गब्बर ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरी विधानसभा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस मौके पर सपा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, ग्रामसभा रौनाही प्रधान मोनू लाईन, प्रधान प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद खान, पूर्व प्रधान मेराज अहमद खान, राकेश यादव, अशोक पासी, मास्टर फरीद, जहूर कुरैशी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: शरीर पर हुए एक दाने ली दिव्यांग की जान

संबंधित समाचार