जौनपुर में राजमिस्त्री की रॉड से पीटकर हत्या, मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक राजमिस्त्री की रॉड से पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि संत रविदास नगर भदोही जनपद नई बाजार जाहिदपुर निवासी रामनरेश (50) की हत्या मंगलवार देर रात कर दी गयी। रामनरेश …

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में एक राजमिस्त्री की रॉड से पीटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि संत रविदास नगर भदोही जनपद नई बाजार जाहिदपुर निवासी रामनरेश (50) की हत्या मंगलवार देर रात कर दी गयी।

रामनरेश पेशे से राजमिस्त्री था और वह जौनपुर जिले में मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में अपने मित्र विनोद गौतम के यहां आया था। कल देर रात खाने पीने के बाद रामनरेश और विनोद के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी, जो देखते ही देखते हाथापाई और मारपीट में बदल गयी।

विनोद ने रामनरेश को रॉड से इतना पीटा कि वह गंभीर हालत में लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पीआरबी पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस रामनरेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं इलाज के लिए ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पूछताछ के लिए ग्राम प्रधान समेत चार लोगों को कोतवाली लाया गया। पुलिस की सूचना पर मृतक के पुत्र अनिल कुमार गौतम ने मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है और नामजद तीन अभियुक्तों विनोद, सोनी देवी व गीता देवी को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें-अयोध्या: मामूली विवाद में युवक की लोहे की रॉड से पीटकर हुई हत्या, आरोपी फरार

संबंधित समाचार